नई दिल्ली (New Delhi)। टेलिकॉम कंपनी (Telecom company) वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का घाटा बढ़ गया है। वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) को मार्च 2024 तिमाही (March 2024 quarter) में 7675 करोड़ रुपये (Rs 7675 crore) का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस (Consolidated net loss) हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में टेलिकॉम कंपनी को 6419 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वोडाफोन आइडिया के शेयर गुरुवार को 13.15 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 18.42 रुपये है। वहीं, वोडाफोन आइडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 6.87 रुपये है।
10607 करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यू
जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का रेवेन्यू 10607 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में टेलिकॉम कंपनी का रेवेन्यू 10532 करोड़ रुपये था। सालाना आधार पर टेलिकॉम कंपनी का रेवेन्यू 0.71 पर्सेंट बढ़ा है। वोडाफोन आइडिया का इबिट्डा मार्च 2024 तिमाही में 4336 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि के दौरान 4210.30 करोड़ रुपये था।
हर यूजर से होने वाली कमाई बढ़ी
जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में वोडाफोन आइडिया का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (हर यूजर से होने वाली कमाई या ARPU) 146 रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर 135 रुपये था। मार्च 2024 तिमाही में वोडाफोन आइडिया का 4G सब्सक्राइबर बेस बढ़कर 12.63 करोड़ पहुंच गया है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 12.26 करोड़ था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की सालाना रेवेन्यू 42650 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले 42180 करोड़ रुपये था।
एक साल में कंपनी के शेयरों में 86% की तेजी
वोडाफोन आइडिया के शेयरों में पिछले एक साल में 86 पर्सेंट का उछाल आया है। टेलिकॉम कंपनी के शेयर 17 मई 2023 को 7.07 रुपये पर थे। वोडाफोन आइडिया के शेयर 16 मई 2024 को 13.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 23 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved