img-fluid

Vodafone-Idea ने पेश किए चार प्लान, 77 दिन तक रोज 1.5GB डेटा और इतना कुछ

December 16, 2021

नई दिल्ली: Vodafone-Idea ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए चार धुआंधार प्लान पेश किए हैं. नए Vi Plans की कीमत 155 रुपये, 239 रुपये, 666 रुपये और 699 रुपये है. यह प्लान उन यूजर्स को खुश कर सकता है, जो कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स वाले प्लान को ढूंढ रहे हैं. वीआई ने कुछ दिनों पहले अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिससे यूजर्स के पास रिचार्ज के कम ऑप्शन्स बचे हैं. लेकिन यह प्लान पेश कर उन्होंने यूजर्स को कई ऑप्शन्स दे दिए हैं.

Vi 155 Plan : Vi के 155 रुपये वाले प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें यूजर को 1GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं.


Vi 239 Plan : Vi के 239 रुपये वाले प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी मिलती है. प्लान में यूजर को प्रतिदिन 1GB डेटा ऑफर किया जाता है. इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं.

Vi 666 Plan : Vi के 666 रुपये वाले प्लान में 77 दिन की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें प्रतिदिन 1.5GB डेटा ऑफर किया जाता है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं. अन्य फायदों की बात करें, तो बिंज ऑल नाइट, डेटा डीलाइट ऑफर और वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा मिलेगी. इसके साथ Vi Movies & TV का एक्सेस मिलता है.

Vi 699 Plan : Vi के 699 रुपये वाले प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें रोज 3GB डेटा ऑफर किया जाता है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा है. प्लान में यूजर को बिंज ऑल नाइट, डेटा डीलाइट ऑफर और वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा मिलेगी. इसके साथ Vi Movies & TV का एक्सेस मिलता है.

Share:

1 लाख के लिए बब्बू और छब्बू के बेटों में संघर्ष

Thu Dec 16 , 2021
इंदौर। जिन भू-माफियाओं ने कई लोगों को ठगा उनके बेटे महज एक लाख के लिए एक दूसरे के खून के प्यासे हो रहे है। कल फ्लैट के एक लाख के विवाद में दोनों आमने सामने हो गए। जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हुआ। बताया जा रहा है कि विवाद (Conflict) के दौरान गोली भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved