• img-fluid

    Vodafone और Idea ने एक बार फिर से Jio और Airtel को पछाड़ा, इस चीज मे दी मात

  • January 06, 2021

    मुंबई। Vodafone Idea (Vi) ने एक बार फिर से कॉल क्वॉलिटी में जियो और एयरटेल को पीछे कर दिया है। टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के मुताबिक दिसंबर 2020 में Vodafone Idea की कॉल क्वॉलिटी बेहतरीन रही है।

    गौरतलब है कि Vodafone Idea (Vi) ने कॉल क्वॉलिटी के मामले में नवंबर महीने में भी रिलायंस जियो और एयरटेल को पीछे छोड़ दिया था। TRAI के मुताबिक सिर्फ आईडिया नेटवर्क को वॉयस क्वॉलिटी के मामले में दिसंबर में 5 में से 4.9 अंक मिले हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर Vodafone का नंबर जिसे 5 में से 4.3 अंक मिले हैं। अब वोडाफोन और आईडिया भारत में मिल कर Vi ब्रांड के तहत बिजनेस कर रहे हैं। TRAI की ये रिपोर्ट जाहिर है आईडिया के लिए अच्छी खबर है।

    TRAI की वेबसाइट पर MyCall डैशबोर्ड है जहां से ये जानकारी हासिल की जा सकती है। कॉल क्वॉलिटी के मामले में वोडाफोन-आईडिया टॉप रहे हैं, लेकिन दूसरे नंबर पर BSNL और Jio दोनों ही हैं जिन्हें ऐवरेज रेटिंग 3.9 की मिली है। इस लिस्ट में सबसे नीचे एयरटेल है जिसे 5 में से 3.1 अंक ही मिले हैं।

    TRAI का ये डेटा ज्यादातर यूजर्स के फीडबैक के आधार पर तैयार किया जाता है। इनडोर कॉल क्वॉलिटी की बात करें तो यहां भी वोडाफोन को 4.4 रेटिंग मिली है, जबकि आउटडोर में इस कंपनी को 3.8 रेटिंग मिली है। इनडोर और आउटडोर कॉल क्वॉलिटी दोनें में इस कंपनी को ऐवरेज 4.9 मिले हैं। बीएसएनल की बात करें तो इस कंपनी को इनडो कॉलिंग में 3.8 रेटिंग मिली है जबकि आउटडोर में इस कंपनी को 4.3 की रेटिंग मिली है। इसी तरह रिलायंस जियो को इनडोर कॉल क्वॉलिटी में 3.9 रेटिंग मिली है।

    Share:

    चिटफण्ड कंपनी ने लगाया करोड़ों का फटका

    Wed Jan 6 , 2021
    बैतूल। चिटफण्ड कंपनियों के कर्ताधर्ताओं को द्वारा कुछ इस तरह की सक्रीम लाई जाती है कि लोग उनके झांसे में बड़ी सरलता से फंस जाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई इंवेस्टमेंट के नाम पर दे देते हैं और उसके बाद हाथ मलते रह जाते हैं। ऐसी एक ही चिटफण्ड कंपनी ने बड़े शहरों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved