नागदा। स्नेह संस्था अपनी रिक्त जमीन पर वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर खोलने जा रही है, जहां दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। संस्था करीब 3 हजार स्क्वॉयर फीट जमीन पर तीन मंजिला भवन बनाएगी, जिस पर करीब सवा करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। शनिवार को स्नेह की सह संस्थापिका स्व. नैना क्रिश्चियन की पुण्यतिथि पर श्रीराम कॉलोनी स्थित संस्था स्नेह में आयोजित सहायक उपकरण वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप से शामिल हुए लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर दिलीप धारीवाल सहित शहर के गणमान्यों के समक्ष स्नेह के संस्थापक पंकज मारू ने इस प्रोजेक्ट की जानकारी साझा की। वोकेशनल ट्रेनिंग से संबंधित मारू ने लगभग 22 ट्रेड जुटाए हैं।
ट्रायसाइकल, व्हील चेयर, कान की मशीन आदि उपकरण दिए
संस्था स्नेह व लायंस क्लब के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को 2 लाख 38 हजार 500 रुपए के सहायक उपकरण वितरित किए गए, जिसमें 6 ट्रायसाइकल, 8 व्हील चेयर, 28 कान की मशीन, 6 चेयर विथ कमोड इत्यादि शामिल है। वहीं कार्यक्रम में लायंस क्लब की तरफ से मारू सहित लायंस क्लब के जोन चेयर पर्सन कमलेश जायसवाल, कृष्णकांत गुप्ता, विनयराज शर्मा, अजय गरवाल, सलीम खान, झम्मक राठी, पंकज पावेचा, गुलजारीलाल त्रिवेदी, राजेश इंद्र, हरीश तिवारी आदि को पुरस्कृत भी किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved