नई दिल्ली: रूस–यूक्रेन के बीच चल रही जंग को एक साल बीत चुका है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि पुतिन को एक दिन इनर सर्किल के लोग ही मार डालेंगे.
न्यूजवीक की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह टिप्पणी ‘ईयर’ शीर्षक वाले एक यूक्रेनी डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा है. आउटलेट ने आगे कहा कि डॉक्यूमेंट्री को शुक्रवार को यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को एक साल पूरे होने के मौके पर जारी किया गया था. ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति के नेतृत्व में टूट का दौर आएगा, जिससे उनके करीबी सहयोगी उनके खिलाफ हो जाएंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, ‘निश्चित रूप से एक समय आएगा जब रूस के अंदर पुतिन के शासन में टूट महसूस होगी’ और फिर शिकारी ही एक शिकारी को खा जाएंगे. वे एक हत्यारे को मारने का एक कारण खोज लेंगे. वे ज़ेलेंस्की के कोमारोव के शब्दों को याद करेंगे…वे याद रखेंगे. वे हत्यारे को मारने का कारण खोज लेंगे. क्या यह काम करेगा? हाँ. कब? मुझे नहीं पता.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved