नई दिल्ली (New Delhi) । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं. जबकि क्रेमलिन ने जोर देकर कहा है कि रूसी राष्ट्रपति का स्वास्थ्य (Health) अच्छी स्थिति में हैं. एक बार फिर एक सार्वजनिक कार्यक्रम को दौरान पुतिन की भूलने की आदत फिर सामने आ गई. जिससे लोगों को कयासबाजी का मौका मिल गया. रूसी राष्ट्रपति इस दौरान एक डिप्टी मेयर के बच्चे की उम्र को लेकर भ्रमित हो गए.
क्रेमलिन में हुई एक बातचीत के दौरान भूलने की आदत ने एक बार फिर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें तेज कर दीं. व्लादिमीर पुतिन को डिमेंशिया होने की अफवाह फैलते ही क्रेमलिन ने जोर देकर कहा है कि रूसी राष्ट्रपति का स्वास्थ्य अच्छा है.
ब्लॉगर उलियाना याप्पारोवा द्वारा ट्वीट की गई एक क्लिप में व्लादिमीर पुतिन को इवान श्टोकमैन के साथ बात करते हुए दिखाया गया है. इवान श्टोकमैन को अपने बिजनेस में सफलता के बारे में बात करते हुए एक सैन्य वर्दी में देखा गया. जिसने उन्हें निज्नी नोवगोरोद शहर का डिप्टी मेयर बनने के लिए प्रेरित किया. क्योंकि उन्हें लगा कि उन्हें अपने देश के लिए कुछ करना चाहिए.
यूक्रेन युद्ध के बीच सेना में शामिल होने के अपने फैसले के बारे में बताते हुए उन्होंने व्लादिमीर पुतिन से कहा कि ‘देश का भविष्य अब तय किया जा रहा है.’ जबकि इससे रूसी राष्ट्रपति प्रभावित दिखे. फिर उन्होंने कहा कि ‘आखिर में इसमें सबसे महत्वपूर्ण चीज है… इस देश के लिए समर्पण. यह हमारे बच्चों और आपके बच्चों के भविष्य के लिए एक संघर्ष है.’
इसके बाद व्लादिमीर पुतिन ने उनके बच्चों की उम्र पूछी. इवान श्टोकमैन ने जवाब दिया कि ‘सबसे छोटा नौ साल का है और बड़ा 23 साल का है.’ इस पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने मोर्चे पर जाने के इवान श्टोकमैन के फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘आपका छोटा बच्चा तीन साल का है.’
गौरतलब है कि इसी हफ्ते रूसी राष्ट्रपति पुतिन को एक ऑनलाइन चर्चा करते हुए देखा गया. जहां उन्होंने यूक्रेन में सैनिकों की मौत के बारे में इरकुत्स्क के गवर्नर इगोर कोबजेव की खबर पर तीखी प्रतिक्रिया दी. जब इगोर कोबजेव ने अपने क्षेत्र के सैनिकों के बारे में बात की, तो व्लादिमीर पुतिन ने तुरंत जवाब दिया कि ‘उन्हें मेरा सलाम.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved