• img-fluid

    व्लादिमीर पुतिन 5वीं बार बने रूस के राष्ट्रपति, 21 तोपों की दी गई सलामी

  • May 07, 2024

    डेस्क: व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) एक बार फिर रूस के राष्ट्रपति (President Russia) बन गए हैं. मंगलवार को पुतिन ने मास्को के ग्रैंड केमलिन पैलेस (Grand Camelin Palace) में 33 शब्दों में 5वीं बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली. ग्रैंड क्रेमलिन वही जगह है, जहां पर रूस राज परिवार के तीन राजाओं की ताजपोशी हो चुकी है.

    शपथ लेने के बाद पुतिन ने कहा कि ‘हम और मजबूत होंगे. हम उन देशों से रिश्ते सुधारने का प्रयास करेंगे, जो हमें दुश्मन मानते हैं. मैं जनता का विश्वास बनाए रखने के लिए हरसंभव कोशिश करूंगा.’ दरअसल, रूस में 15-17 मार्च को हुए चुनाव में 88 फीसदी वोट मिले थे. पुतिन के विरोधी निकोले खारितोनोव को महज 4 फीसदी ही वोट मिले थे.


    रूस में हुए व्लादिमीर पुतिन के शपथ समारोह का ब्रिटेन, अमेरिका और कई यूरोपीय देशों ने बहिष्कार किया है. पुतिन पहली बार साल 2000 में रूस के राष्ट्रपति बने थे. इसके बाद पुतिन साल 2004, 2008 और 2008 में भी रूस के राष्ट्रपति बने. मंगलवार को शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी होने के बाद पुतिन ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस पहुंचे, जहां पर लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया. शपथ के बाद 21 तोपों की सलामी दी गई.

    रूस के इस शपथ ग्रहण समारोह में फेडरेल काउंसिल के सदस्य, स्टेट डूमा के सदस्य, हाईकोर्ट के जज, अलग-अलग देशों के राजदूत और डिप्लोमैटिक कॉर्प्स शामिल हुए. बताया जाता है कि साल 2018 में पुतिन के चौथे शपथ ग्रहण समारोह में जर्मनी के पूर्व चांसलर जेरहार्ड श्रोडर समेत करीब 6 हजार लोग शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी किया गया था. सपथ लेने के बाद रूस के ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख पेट्रिआर्क राष्ट्रपति के साथ कैथेड्रल चर्च में प्रार्थना की. रूस में यह प्रथा साल 1498 से जारी है. रूस के राष्ट्रपति देश के संविधान पर हाथ रखकर सपथ लेते हैं.

    Share:

    'नेहरू-गांधी ने कभी सोचा नहीं होगा, उन्हें भी कहा जाएगा देशद्रोही'; प्रियंका गांधी का BJP पर आरोप

    Tue May 7 , 2024
    रायबरेली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के चौथे चरण के लिए चुनाव-प्रचार (Election Campaign) तेज हो गया है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा ने यूपी की रायबरेली (Rae Bareli) लोकसभा सीट पर प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला. प्रियंका ने कहा कि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved