भुवनेश्वर। बीजेडी नेता और पूर्व सीएम नवीन पटनायक के करीबी वीके पांडियन ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने खुद को सक्रिय राजनीति से अलग करने का फैसला किया है। अगर मैंने इस यात्रा के दौरान किसी को ठेस पहुंचाई हो, तो मुझे खेद है।’
वीके पांडियन ने बीजू जनता दल की लोकसभा और विधानसभा चुनावों में शर्मनाक हार के बाद ये फैसला किया है। पूर्व नौकरशाह पांडियन ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘राजनीति में शामिल होने का मेरा इरादा केवल नवीन बाबू की सहायता करना था और अब मैं जानबूझकर सक्रिय राजनीति से खुद को अलग करने का फैसला करता हूं।’
वीके पांडियन ने कहा, ‘मुझे खेद है कि अगर प्रचार अभियान में बीजद की हार में मेरी कोई भूमिका रही हो। मैं इसके लिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं सहित पूरे बीजू परिवार से माफी मांगता हूं।’
बता दें कि पांडियन को नवीन पटनायक के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता था। पटनायक ने हालही में संपन्न चुनावों में बीजद की चौंकाने वाली हार के बाद उनकी कड़ी आलोचना की थी। हालांकि, पटनायक ने शनिवार को दोहराया था कि पांडियन उनके उत्तराधिकारी नहीं हैं और ओडिशा के लोग तय करेंगे कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved