img-fluid

44 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्‍च हुआ Vivo का नया फोन, जानें कीमत व फीचर्स

November 09, 2021

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने लेटेस्‍ट Vivo V23e स्मार्टफोन को वियतनाम में लॉन्च कर दिया गया है। यह Vivo V23 सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाला पहला फोन है, जिसके तहत Vivo V23e 5G, Vivo V23 और Vivo V23 Pro+ आदि फोन लॉन्च हो सकते हैं। जैसे कि नाम से समझ आता है यह फोन Vivo V21e स्मार्टफोन का सक्सेसर है, जो कि जून महीने में लॉन्च किया गया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक हीलियो जी96 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी तक रैम मिलेगी।

Vivo V23e फोन कीमत व उपलब्‍धता
Vivo V23e की कीमत VND 8,490,000 (लगभग 27,766 रुपये) है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में आता है, वो है Moonlight Shadow और Melody Dawn।



Vivo V23e स्‍मार्टफोन फीचर्स
वीवो वी23ई फोन Android 11 आधारित FunTouch OS 12 पर काम करता है। इसमें 6.44-इंच full-HD+ (1,080×2,460 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक हीलियो जी96 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी तक रैम व 128 जीबी स्टोरेज मौजूद होगा। स्टोरेज में माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो वी32ई फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

फोन की बैटरी 4,050एमएएच की है, जिसके साथ 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 और जीपीएस मौजूद है। फोन का डायमेंशन 160.87 x 74.28 x 7.36mm/ 7.41mm और वज़न 172 ग्राम है।

Share:

TTP ने किया पाकिस्तान और चीन की नाक दम, हक्कानी बना रहा ये बड़ा प्लान

Tue Nov 9 , 2021
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) का दावा है कि अगर आतंकवादी संगठन (terrorist organization) तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के साथ बातचीत फेल हो जाती है, तो कुख्यात हक्कानी नेटवर्क (Haqqani Network) जो अब काबुल (Kabul) में ड्राइवर सीट पर है, उसका शिकार करेगा यानी उसे खत्म करेगा।कट्टरपंथी आतंकी संगठन टीटीपी और पाकिस्तान के बीच सुलह के लिए चल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved