• img-fluid

    भारत में जल्‍द लॉन्‍च होगा Vivo का नया 5G स्‍मार्टफोन, देखें किन खूबियों से होगा लैस

  • September 14, 2022


    नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारत में Vivo T1 5G स्मार्टफोन के नए कलर वेरिएंट की घोषणा की है. डिवाइस को इस साल फरवरी में स्टारलाईट ब्लैक और रेनबो फैंटेसी रंगों में लॉन्च किया गया था. वीवो टी1 5जी सिल्की व्हाइट पेंट जॉब में उपलब्ध होगा. ब्रांड का कहना है कि स्पेशल फेस्टिव एडिशन फोन की कीमत का खुलासा 17 सितंबर को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे किया जाएगा. हम उम्मीद करते हैं कि आगामी पेशकश की कीमत नियमित वेरिएंट के समान ही होगी.



    Vivo T1 5G स्‍पेसिफिकेशन्‍स (specifications)
    वीवो टी1 5जी (Vivo T1 5G) स्पेशल फेस्टिव एडिशन यानी सिल्की व्हाइट कलर ऑप्शन रेगुलर टी1 5जी की तरह ही स्पेसिफिकेशंस के साथ आएगा. यह 6.58-इंच स्क्रीन, वॉटरड्रॉप नॉच और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ LCD डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है। इसमें एक बॉक्सी फॉर्म फैक्टर है और डिवाइस को 8.25 मिमी मापने वाला सबसे हल्का 5G स्मार्टफोन माना जाता है। स्मार्टफोन में पावर बटन में एम्बेडेड एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

    Vivo T1 5G कैमरा (Camera)
    Vivo T1 5G बैक हाउसिंग ट्रिपल सेंसर पर एक रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है. सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का पोर्ट्रेट और 2MP का डेप्थ लेंस शामिल है. आगे की तरफ 16MP का सेल्फी स्नैपर है.

    Vivo T1 5G Battery
    Vivo T1 5G स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है. यह 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज तक पैक करता है. इसमें 5-लेयर टर्बो कूलिंग सिस्टम है जिसके बारे में कहा जाता है कि यह कोर तापमान को 10 डिग्री तक कम कर देता है. स्मार्टफोन 18W फास्ट चार्जिंग के समर्थन के साथ 5,000mAh की बैटरी इकाई से अपनी शक्ति खींचता है. Vivo T1 5G के कनेक्टिविटी विकल्पों में यूएसबी-सी पोर्ट, 5जी, 4जी एलटीई, 3.5 मिमी जैक, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस शामिल हैं.

    Share:

    आजम खान की फिर तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

    Wed Sep 14 , 2022
    लखनऊ। पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के रामपुर (Rampur) विधायक आजम खान (Azam Khan) की अचानक फिर तबीयत खराब हो गई है, उन्‍हें सीने में दर्द की शिकायत के आद अस्पताल में भर्ती में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी विधायक आजम खान की तबीयत अचानक से खराब हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved