नई दिल्ली. लंबे समय से खबरें आ रही है कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपने पहले टैबलेट (Tablet), Vivo Pad पर काम कर रहा है. हाल ही में Vivo ने अपने इस Tablet की पहली तस्वीरें भी जारी की हैं. दमदार बैटरी लाइफ वाले इस Vivo Pad टैबलेट के सभी फीचर्स भी लीक्स के जरिए सामने आए हैं. चलिए इस Tablet के बारे में सब कुछ जानते हैं..
Vivo Pad Battery
आपको बता दें कि इस Tablet के फीचर्स को मशहूर टिप्स्टर Abhishek Yadav ने हाल ही में Twitter के जरिए सामने रखा है. साथ ही, पहले भी Vivo Pad के फीचर्स को लेकर खबरें सामने आ चुकी हैं. आपको बता दें, Vivo Pad में आपको 7,860mAh की तगड़ी बैटरी मिल सकती है जो 44W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
Vivo Pad Camera
Vivo के पहले Tablet में आपको एक डुअल रीयर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 13MP का मेन सेन्सर और 8MP का दूसरा सेन्सर शामिल होगा. सेल्फी लेने और वीडियो कॉल्स करने के लिए आ 8MP का फ्रंट कैमरा इस्तेमाल कर सकते हैं जो पंच-होल डिजाइन में दिया गया है. सामने आईं तस्वीरों से यह पता चल गया है कि Vivo Pad का रीयर कैमरा Tablet के पुछले हिस्से पर सबसे ऊपर बाईं ओर स्थित होगा.
Vivo Pad Features
अगर आप सोच रहे हैं कि इस Tablet को कब लॉन्च किया जा सकता है तो हम आपको बता दें कि ये उम्मीद की जा रही है कि Vivo Pad को Vivo X Fold और Vivo X Note के साथ 28 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है. अभी Vivo Pad की कीमत को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved