• img-fluid

    बाजार में जल्द आने वाले हैं Vivo के 3 धांसू स्मार्टफोन, जानिए कीमत

  • May 08, 2024

    मुंबई (Mumbai)। स्मार्टफोन कंपनी 13 मई को अपनी एक फ्लैगशिप सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। Vivo X100 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा जिसमें Vivo X100 Ultra, X100s Pro और X100s होंगे। अब लॉन्च से पहले वीवो के इन फोन्स की कीमत का खुलासा भी हो गया है।

    Vivo X100 Ultra प्राइस (लीक)
    वीवो X100 अल्ट्रा का टॉप-टियर मॉडल, जिसमें 16 जीबी रैम और सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ 1 टीबी स्टोरेज है, की कीमत 1,180 डॉलर (98,481 रुपए) होगी। 16GB+512GB वैरिएंट की कीमत लगभग $1,040 (86,797 रुपये), जबकि 12GB+256GB लगभग $930 (77617 रुपये) है। लीक में यह भी कहा गया है कि इसकी सेल 28 मई से शुरू होगी।



    Vivo X100s और Vivo X100s की कीमत (लीक)
    Vivo X100 Ultra की तुलना में, Vivo X100s Pro और X100 Ultra के समान कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगा, लेकिन कीमत थोड़ी कम होगी। 16GB+1TB वैरिएंट की कीमत लगभग $860 (71,775 रुपये) होगी, इसके बाद 16GB+512GB मॉडल की कीमत लगभग $775 (64,680 रुपये) होगी।

    Vivo X100s चार ऑप्शन में उपलब्ध होगा, 16GB+1TB वैरिएंट की कीमत लगभग $720 (60,000 रुपये) होगी, जबकि 16GB+512GB और 16GB+256GB ऑप्शन क्रमशः $650 (54,200 रुपये) और $610 (50,900 रुपये) के लगभग होगी।

    Vivo X100 सीरीज के फीचर्स
    Vivo X100 अल्ट्रा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC द्वारा संचालित होगा और इसमें 200-मेगापिक्सल ज़ीस एपीओ सुपर टेलीफोटो कैमरा होगा, जो इंडस्ट्री का सबसे बड़ा टेलीफोटो कैमरा है। वीवो X100S सीरीज डाइमेंशन 9300+ SoC, 120W GaN चार्जर, UFCS इंटीग्रेटेड फास्ट चार्जिंग, 6.78-इंच 1.5K 8T LTPO OLED फ्लैट स्क्रीन और फ्लैट मेटल फ्रेम के साथ-साथ ग्लास बैक की फीचर देने वाला पहला फोन होगा सीरीज है।

    Share:

    फाइव आइज का मोदी और भाजपा को लेकर अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र

    Wed May 8 , 2024
    – डॉ. मयंक चतुर्वेदी हम सभी जानते हैं, भारत में इस वक्त लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। तीसरे चरण के बाद अब चौथे चरण की वोटिंग की तैयारी है। पूरी दुनिया की नजर भारत पर है, जिसमें कि भारत विरोधी यही चाहते हैं कि भाजपा की सत्ता केंद्र में न आए, मोदी फिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved