img-fluid

Vivo Y72 5G स्‍मार्टफोन तीन कैमरो के साथ लांच, जाने कीमत व अन्‍य फीचर्स

March 24, 2021

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Vivo ने अपने लेटेस्‍ट नये दमदार स्‍मार्टफोन को कई शानदार फीचर्स के साथ थाईलैंड में लांच कर दिया गया है। Vivo Y72 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। यह फोन Ultra Game Mode के साथ-साथ Multi-Turbo mode से लैस है, जिसको लेकर कहा गया है कि यह फोन की वर्क इफिशन्सी को बढ़ाता है। इके अलावा, इसमें Speaker Boost 3.0 के साथ सुपर लिनियर स्पीकर दिया गया है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि क्लियर साउंड प्रदान करता है। फोन में सुपर नाइट मोड मौजूद है, जो कि रात के समय में बेहतर तस्वीरें लेने में मदद करता है।


Vivo Y72 5G स्‍मार्टफोन कीमत व उपलब्‍धता ( Price and Availability)
बात करें कीमत की तो Vivo Y72 स्मार्टफोन की कीमत THB 9,999 (लगभग 23,300 रुपये) है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। यह स्मार्टफोन 23 मार्च यानी आज से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा, जो कि 30 मार्च तक चलेगी। वहीं, फोन की सेल 31 मार्च से शुरू होगी। वीवो वाई72 फोन में दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होते हैं, जिसमें ग्रेफाइट ब्लैक और ड्रीम ग्लो कलर शामिल हैं।

Vivo Y72 5G स्‍मार्टफोन खास फीचर्स
Vivo Y72 5G स्‍मार्टफोन में 6.58-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,408 पिक्सल) एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले मिलता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.6 है। डुअल-सिम (नैनो) एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11.1 पर काम करता है। इसमें फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 GB तक LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.1 स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो फोन में 5G, 4G एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं। इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन का डायमेंशन 163.95×75.30×8.50mm है और भार 193 ग्राम।

कैमरा और बैटरी फीचर्स
बात करें कैमरा फीचर्स की तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.79 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 120 डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू वाले f/2.2 अल्ट्रा-वाइड लेंस 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और f/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। यह सभी सेंसर आयतकार कैमरा मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश के साथ स्थित हैं। इसके अलावा, फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Vivo Y72 5G में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

Share:

बंगाल चुनाव: भाजपा ने Mithun Chakraborty को क्‍यों नहीं दिया टिकट, क्‍या है वजह जानें?

Wed Mar 24 , 2021
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव(West Bengal Assembly Elections) के लिए भाजपा(BJP) ने अपने उम्मीदवारों की आखिरी सूची भी जारी(last list of candidates released) कर दी, लेकिन मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) का नाम किसी भी लिस्‍ट में शामिल नहीं किया गया है। दरअसल मिथुन चक्रवर्ती(Mithun Chakraborty) ने कोलकाता के परेड ब्रिगेड ग्राउंड (Parade Brigade Ground of […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved