• img-fluid

    Vivo Y30 स्‍मार्टफोन नया वेरियंट इन आकर्षक फीचर्स के साथ भारत में जल्‍द हो सकता है लांच

  • December 08, 2020

    Vivo ने जुलाई, 2020 में अपना मिड-रेंज स्मार्टफोन वीवो व Y30 भारत में लॉन्च किया था। Vivo Y30 को तब 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में ही उपलब्ध कराया गया था। अब वीवो देश में इस स्मार्टफोन का 6GB रैम वेरियंट लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने 6GB रैम वेरियंट वाले Vivo Y30का नया प्रमोशनल पोस्टर जारी किया है। इससे संकेत मिलते हैं कि नया वेरियंट जल्द भारत पहुंचेगा।

    प्रमोशनल पोस्टर के मुताबिक, Vivo Y306GB रैम वेरियंट भारत में जल्द लॉन्च होगा। प्रमोशनल पोस्टर को फेसबुक पर Jerome Chen ने पोस्ट किया है। इससे इसकी ऑथेंटिसिटी को लेकर कोई सवाल नहीं है। पुराने वेरियंट की तरह ही नया वेरियंट भी डैज़ल ब्लू और ऐमरेल्ड ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।

    रैम के अलावा नए वेरियंट में सभी स्पेसिफिकेशन्स ऑरिजिनल Vivo Y30वाले ही होंगे। इस डिवाइस में 6.47 इंच फुल एचडी+ पैनल है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिवाइस में बायीं तरफ एक सिंगल-होल पंच दिया गया है। वाई30 के इस वेरियंट में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर मौजूद है।

    Vivo Y30ऐंड्रॉयड 10 OS बेस्ड फनटच ओएस पर चलता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी 2.0 चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। वीवो के इस फोन में रियर पर 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में रियर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

    Share:

    केटीएम Duke 125 बाइक का नयेे वेरियेंट के साथ भारत में हूई लांच, जानें कीमत व फीचर्स

    Tue Dec 8 , 2020
    काफी दिनो से चर्चा में था कि केटीएम बाइक का नया वेरियेंट जल्‍द ही लांच हो सकता है आखिरकार कंपनी ने इस नये वेरियेंट से पर्दा उठा लिया है । आपको जानकारी के लिए बता दे कि 2021 KTM Duke 125 बाइक को लांच कर दिया गया है । कंपनी ने इस बाइक की कीमत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved