• img-fluid

    Vivo Y30 दमदार स्‍मार्टफोन का एडिशन इन खास फीचर्स के साथ लांच, जानें कीमत

  • December 17, 2020


    मोबाइल बाजार में स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनियां एक के बाद एक नया मोबाइल स्मार्ट फोन लॉन्च कर रही है। पिछले दिनों भारत में चीनी कंपनी वीवो ने Vivo V20 Pro लॉन्च किया था और अब चीन के बाजार में वीवो Vivo ने Y-सीरीज के Vivo Y30 लॉन्च स्‍मार्टफोन को शानदार फीचर्स के साथ लांच कर दिया है।

    यह वीवो का स्टैंडर्ड एडिशन वर्जन है। यह सिंगल स्टोरेज वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। इस स्टैंडर्ड एडिशन में मीडियाटेक प्रोसेसर अवेलेबल रहेगा। इसके साथ ही इस डिवाइस में कुल तीन कैमरे उपलब्ध रहेंगे।

    Vivo Y30 स्‍मार्टफोन की कीमत
    इस Vivo Y30 के स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत करीब 15,700 रुपये (1,398 चीनी युआन) है। इस कीमत में 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। फ़िलहाल यह डिवाइस Aurora और Cloud वाटर ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि इस एडिशन को भारत में कब तक उतारा जाएगा।

    Vivo Y30 स्‍मार्टफोन खास स्पेसिफिकेशन
    Vivo Y30 स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है जो 720×1,600 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देता है। यह फोन एंड्राइड 10 पर आधारित फुनटच OS 10.5 (Fun touch) पर काम करता है। इस स्मार्टफोन इस हैंडसेट में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है। वहीँ, इस स्मार्ट फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें से एक 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। साथ ही फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा भी अवेलेबल है।

    बैटरी और कनेक्टिविटी
    इस Vivo Y30 स्मार्टफोन के स्टैंडर्ड एडिशन में 5,000mAh की बैटरी उपलब्ध रहेगी जो 10W फास्ट चार्जिंग देगी। इसके साथ ही फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर समेत माइक्रो यूएसबी पोर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनेस और 3.5mm हेडफोन जैक सहित सभी कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। जबकि इस डिवाइस का वजन 191 ग्राम है।

    Share:

    Samsung Galaxy S21 Ultra स्‍मार्टफोन इन शानदार फीचर्स के साथ होगा लांच

    Thu Dec 17 , 2020
    सैमसंग (Samsung) अपनी Galaxy S21 सीरीज के स्मार्टफोन्स लाने की तैयारी में है। अधिकारिक रूप से यह कन्फर्म हो गया है कि इस सीरीज के तहत Samsung Galaxy S21, Galaxy S21+ और Samsung Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन जनवरी में आएंगे। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सैमसंग के ये स्मार्टफोन अगले साल 14 जनवरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved