• img-fluid

    Vivo Y12s स्‍मार्टफोन नये बदलाव के साथ जल्‍द होगा लांच, जानें क्‍या होगा खास

  • April 30, 2021

    Vivo Y12s स्मार्टफोन इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट के जरिए इशारा मिला है कि कंपनी जल्द ही Vivo Y12s 2021 (V2039) स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। जी हां, कथित रूप से यह फोन गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग व इंडोनेशिया टेलीकॉम सर्टिफिकेशन में लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग में स्मार्टफोन के मॉडल नंबर के साथ नाम भी स्थित है। इसके अलावा फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी लिस्ट है। स्पेसिफिकेशन के आधार पर यह फोन जनवरी महीने में लॉन्च हुए वीवो वाई12एस फोन का अपग्रेड वर्ज़न प्रतीत होता है।

    Pricebaba की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo Y12s 2021 फोन मॉडल नंबर V2039 के साथ गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग व टेलीकॉम सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। गूगल कॉन्सोल लिस्टिंग के अनुसार फोन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मौजूद होगा, जबकि जनवरी में लॉन्च हुआ फोन मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट से लैस था। गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि फोन में स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसके साथ Adreno 505 जीपीयू मिलेगा। इसके अलावा इसमें 3 जीबी रैम मिल सकती है, जो कि वीवो वाई12एस फोन में भी मौजूद था। बाकि डिस्प्ले, रिजॉल्यूशन आदि स्पेसिफिकेशन वीवो वाई12एस के समान ही है।



    Vivo Y12s स्‍मार्टफोन फीचर्स
    Vivo Y12s एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच ओएस 11 पर चलता है। इसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.51-इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट मिलता है, जो 3 जीबी रैम के साथ जुड़ा है।

    Vivo Y12s में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/2.2 लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, फोन में एफ/1.8 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।

    Vivo Y12s फोन 32 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है और स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। इसमें एक्सीलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस आता है।

    Vivo Y12s स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी सपोर्ट करता है, जो नियमित 10W चार्जिंग सपोर्ट से लैस आती है। फोन का डायमेंशन 164.41×76.32×8.41 एमएम और वज़न 191 ग्राम है।

    Share:

    MP के विदिशा में कोरोना विस्फोट, कुंभ से लौटे 61 श्रद्धालुओं में से 60 संक्रमित

    Fri Apr 30 , 2021
    भोपाल। देश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से प्रसार कर रहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर हरिद्वार के कुंभ स्नान से जुड़ी आ रही है। जगह-जगह कोरोना विस्फोट शुरू हो चुका है। रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के विदिशा में कुंभ से लौटे 83 श्रद्धालुओं में से 60 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। वहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved