img-fluid

Vivo Y12s स्‍मार्टफोन भारत में जल्‍द हो सकता है लांच, जानें कीमत व फीचर्स

December 13, 2020


Vivo Y12s स्मार्टफोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) के द्वारा सर्टिफाइड कर दिया गया है, जिससे संकेत मिलता है कि फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। सर्टिफिकेशन की जानकारी टिप्सटर द्वारा सार्वजनिक की गई है। यह Vivo स्‍मार्टफोन कुछ ग्लोबल मार्केट्स में एंट्री मार चुका है, जैसे इंडोनेशिया, जॉर्डन और वियतनाम। वियतनाम में इस फोन को पिछले महीने ही पेश किया गया है। हालांकि कंपनी के द्वारा इसे भारत में लांच करने की जानकारी अभी तक नही मिल पाई है ।

टिप्सटर मुकुल शर्मा ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि Vivo Y12s स्मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। टिप्सटर ने लिस्टिंग का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसमें फोन का मॉडल नंबर V2026 के साथ लिस्ट था। यह मॉडल नंबर लम्बे समय से ग्लोबल वीवो वाई12एस से जुड़ा हुआ है। यह मॉडल इससे पहले सितंबर महीने में गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर भी लिस्ट हुआ था।

Vivo Y12s स्‍मार्टफोन की भारत में संभावित कीमत :
वीवो वाई12एस की भारतीय कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, इसकी कीमत ग्लोबल कीमत के आसपास हो सकती है। वीवो वाई12एस के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत VND 3,290,000 (लगभग 10,500 रुपये) है, जबकि 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत वियतनाम में VND 4,290,000 (लगभग 13,700 रुपये) है। इंडोनेशिया में फोन के 3 जीबी रैम बेस वेरिएंट की कीमत IDR 1,999,000 (लगभग 10,400 रुपये) के साथ लिस्ट है।

Vivo Y12s स्‍मार्टफोन फीचर्स :
डुअल-सिम (नैनो) वीवो वाई12एस एंड्रॉयड 10 आधारित Funtouch OS 11 पर काम करता है। इसमें 6.51 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद हैं। इसके अलावा यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई12एस फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

फोन की स्टोरेज 128 जीबी तक की है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0 और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट आदि शामिल है। यह फोन 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आता है, इसके साथ फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Share:

Redmi 9 Power स्‍मार्टफोन भारत में इस दिन देगा दस्‍तक

Sun Dec 13 , 2020
भारत में लोगों के सबसे पसंदीदा और खूबियों से भरपूर स्मार्टफोन रेडमी 9 पॉवर (Redmi 9 Power) की लॉन्चिंग 17 दिसंबर को होने जा रही है। इस बारे में शाओमी ने हाल ही में घोषणा की थी। कंपनी ने इस बारे में ट्विटर पर रेडमी इंडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी है। इस स्मार्टफोन को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved