नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपनी X-सीरीज में नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। CMIIT सर्टिफिकेशन साइट पर वीवो के तीन नए स्मार्टफोन्स को मॉडल नंबर V2130A, V2133A और V2141A के साथ लिस्ट किया गया है। रिपोर्ट्स से खुलासा हुआ है कि V2141A को iQOO 8 हैंडसेट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। अब V2130A और V2134A मॉडल नंबर्स वाले स्मार्टफोन्स को चीन की 3C अथॉरिटी से सर्टिफिकेट मिल गया है। चीनी टिप्स्टर के मुताबिक, इन फोन्स को चीन में
Vivo V2134A और V2134A मॉडल नंबर वाले फोन्स की 3C लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि ये 5G- रेडी डिवाइसेज हैं। दोनों फोन्स में 44 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट मिलने की उम्मीद है। खबरों के मुताबिक, इन्हें मार्केट में वीवो एक्स70 और वीवो एक्स70 प्रो नाम से लॉन्च किया जाएगा। टिप्स्टर का मानना है कि इस सीरीज में 66 वाट फास्ट चार्जिंग वाला एक टॉप-ऐंड मॉडल भी आ सकता है।
इससे पहले भी एक लीक में दावा किया गया था कि Vivo X70 में वीवो की अपनी इमेज सिग्नल प्रोसेसर (ISP) टेक्नॉलजी दी जाएगी। वीवो के इमेजिंग अल्गोरिद्म को देखें तो एक्स70 सीरीज में बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिलने की उम्मीद है।
Vivo X70 सीरीज में 6.56 इंच एमोलेड स्क्रीन मिलने की उम्मीद है। हैंडसेट में 1080 x 2376 पिक्सल वाील फुलएचडी+ रेजॉलूशन स्क्रीन मिलेगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ हो सकता है। वीवो एक्स70 सीरीज को सितंबर में चीन में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं भारत में यह सीरीज सितंबर या अक्टूबर में एंट्री कर सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved