img-fluid

Vivo X60t स्‍मार्टफोन Mediatech dimension 1100 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ हुआ लांच, जानें कीमत

April 03, 2021

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी X60 सीरीज के लेटेस्‍ट व दमदार Vivo X60t स्मार्टफोन को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ चीन में लॉन्च कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस सीरीज़ को ग्लोबली पिछले महीने पेश किया गया था, जिसमें Vivo X60, Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन्स शामिल हैं। वहीं, अब इस लाइनअप में Vivo X60t स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। लेटस्ट फोन Vivo X60 का थोड़ा-सा बदला हुआ ही मॉडल है, जो कि अलग प्रोसेसर के साथ आता है। Vivo X60t फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 प्रोसेसर से लैस है, वहीं, Vivo X60 फोन स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस आता है।

Vivo X60t स्‍मार्टफोन कीमत व उपलब्‍धता
नए Vivo X60t फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,498 (लगभग 39,000 रुपये) है। इस फोन में शीमर ब्लू और मिड-नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध है। फिलहाल, फोन चीनी मार्केट तक सीमित है जिसे चीनी ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद जा सकता है।



Vivo X60t स्‍मार्टफोन खास फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) Vivo X60t फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित OriginOS 1.0 पर चलता है और इसमें 6.56 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,376 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ HDR10+ सपोर्ट और 19.8:9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। इसके अलावा फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2 और यूएसबी ओटीजी शामिल है।

Vivo X60t फोन कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए Vivo X60t फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें f/1.79 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। इसके साथ कैमरा सेटअप में f/2.2 लेंस व 120 फील्ड ऑफ व्यू के साथ स्टेब्लाइज़ेशन के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। सबसे आखिर में f/2.46 अपर्चर व 50mm फोकल लेंथ के साथ 13 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo X60t फोन में f/2.45 लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। वीवो ने Vivo X60t के साथ 4,300 एमएएच की बैटरी दी है, जिसके साथ आपको 33 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मौजूद है।

Share:

Realme X7 Pro Extreme Edition स्‍मार्टफोन लांच, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकूछ

Sat Apr 3 , 2021
इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme ने अपने लेटेस्‍ट व दमदार Realme X7 Pro Extreme Edition स्मार्टफोन को कई जबरदस्‍त फीचर्स के साथ चीन में पेश कर दिया गया है। यह फोन इस सीरीज़ का लेटेस्ट एडिशन है, जिसमें Realme X7 5G और Realme X7 Pro 5G स्मार्टफोन शामिल हैं। बता दें, यह दोनों मॉडल्स पिछले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved