• img-fluid

    Vivo X60 सीरीज भारत में जल्‍द देगी दस्‍तक, जानें कीमत व फीचर्स

  • March 14, 2021

    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Vivo अपनी नयी व लेटेस्‍ट व दमदार स्‍मार्टफोन X60 सीरीज को शानदार फीचर्स के साथ भारत में जल्‍द ही लांच कर सकती है । मिली खबरों के अनुसार मार्च महिने के अंत तक इस सीरीज के स्मार्टफोन लांच हो सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इन स्‍मार्टफोन को चीन में पहले ही लांच कर चुकी है जो क्रमश: Vivo X60 Pro+, Vivo X60 Pro और Vivo X60 हैं । कंपनी ने इन स्‍मार्टफोन को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लाचं किया है ।

    Vivo X60 स्‍मार्टफोन कीमत
    कीमत की बात करें Vivo X60 स्मार्टफोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 3498 युआन (करीब 39,333 रुपए) की कीमत में पेश किया है। इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 3798 युआन (करीब 42,700 रुपए) और टॉप एंड वेरिएंट को 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ 3998 युआन (करीब 44,900 रुपए) की कीमत में लांच किया है।


    Vivo X60 Pro Plus स्‍मार्टफोन फीचर्स
    Vivo X60 Pro+ में 6.56 इंच का Full-HD+ AMOLED डिसप्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 2376×1080 पिक्सल है। साथ ही इस फोन का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन एंडरॉयड 11 बेस्ड OriginOS 1.0 पर लॉन्च हुआ है और 2.84GHz आक्टाकोर प्रोसेसर व क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट पर रन करता है। इसके अलावा फोन में 4200mAh की बैटरी दी गई है जो 55 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    Vivo X60 Pro+ में दिए गए क्वाड कैमरे की बात करें तो इस सेटअप में प्राइमरी सेंसर 50MP Samsung GN1 सेंसर है, जो लो लाइट फोटो और विडियो शूट के लिए काफी शानदार बताया जा रहा है। इसके साथ ही फोन में 48MP Sony IMX598 सेंसर, 2x optical zoom के साथ 32MP का टेलिफोटो लेंस औपर 5x hybrid optical zoom के साथ 8MP periscope कैमरा है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।

    Vivo X60 Pro फीचर्स
    बात करें फीचर्स की तो Vivo X60 और Vivo X60 Pro लगभग एक जैसे ही है। इनमें 6.56-इंच ऐमोलेड डिसप्ले FHD+ रिजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रैश रेट है। डिसप्ले 19.8:9 आस्पेक्ट रेश्यो, HDR10+ और P3 कलर गेमूट है। इसके साथ ही फोन में 5nm Exynos 1080 SoC के साथ 12GB LPPRD4x रैम + 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। फोन OriginOS के साथ एंडरॉयड 11 पर कार्य करता है। पवार बैकअप के लिए 4,300mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

    फोटोग्राफी के लिए Vivo X60 प्रो में क्वाड-कैमरा सेटअप, जिसमें 48MP (f / 1.48) Sony IMX598 प्राइमरी सेंसर, 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 8MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 60x डिजिटल जूम, 13GB 120-डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 50mm फोकल लंबाई के साथ एक और 13MP लेंस पोर्ट्रेट लेंस। हैंडसेट दूसरे-जीन माइक्रो-गिंबल ओआईएस तकनीक के साथ आता है, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP स्नैपर है।

    Share:

    MP में कोरोना के 675 नये मामले, दो लोगों की मौत

    Sun Mar 14 , 2021
    भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona in Madhya Pradesh) के नये मामलों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 675 नये मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 67 हजार 851 और मृतकों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved