आज के इस आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ स्मार्टफोन पेश कर रही है । अब इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Vivo 24 जून को भारत में अपना नया व दमदार Vivo V21e 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार हो रहा है। ऐसा लगता है कि कंपनी ने गलती से डिवाइस के लॉन्च की तारीख का खुलासा उसी के लिए एक टीज़र ट्वीट में कर दिया है। ट्वीट को तुरंत हटा दिया गया था, हालांकि, हटाने से पहले MySmartPrice ने ट्वीट को देख लिया।
मिलेगा दमदार कैमरा
डिवाइस में पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप होगा जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा। आगे की तरफ, इसमें सेल्फी लेने के लिए 32-मेगापिक्सल का सेंसर होगा। हम उम्मीद करते हैं कि कंपनी अपकमिंग Vivo V21e के बारे में अधिक जानकारी प्रकट करेगी क्योंकि लॉन्च की तारीख नजदीक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved