img-fluid

Vivo V21e 5G फोन भारत में लॉन्‍च, 30 मिनट में हो जाएगा 72 प्रतिशत चार्ज, जानें कितनी है कीमत

June 25, 2021

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने लेटेस्‍ट Vivo V21e 5G स्मार्टफोन को भारत में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है । इस फोन में सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन दी गई है, जबकि कलर में आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। Vivo V21e 5G फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर से लैस है और इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी कैमरा के लिए नॉच डिस्प्ले दिया गया है और इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है। फोन में तीन किनारों पर स्लिम बेजल्स दिए गए हैं, जबकि निचला हिस्सा थोड़ा मोटा है।

Vivo V21e 5G फोन की भारत में कीमत
Vivo V21e 5G की कीमत भारत में 24,990 रुपये से शुरू होती है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। यह फोन डार्क पर्ल और सनसेट डैज़ल कलर ऑप्शन में आता है। इसे आप Vivo India के ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से खरीद सकते हैं।

Vivo इस फोन पर HDFC क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के साथ 2,500 रुपये का कैशबैक प्रदान कर रहा है। यह ऑफर Vivo India वेबसाइट पर 30 जून तक उपलब्ध है। Amazon भी फोन की खरीद पर 1,000 रुपये में उपलब्ध है।



Vivo V21e 5G स्‍मार्टफोन खास फीचर्स
Vivo V21e 5G फोन Android 11 के साथ Funtouch OS 11.1 की स्किन पर चलता हैं। इसमें 6.44-इंच full-HD+ (1,080×2,404 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ Mali G57 जीपीयू मौजूद है। इसके अलावा, फोन में 8 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इनमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका f/1.79 अपर्चर लेंस है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर है जिसका f/2.2 वाइड एंगल लेंस है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें f/2.0 लेंस है।

कनेक्टिविटी के लिए Vivo V21e 5G फोन में 5G, डुअल बैंड वाई-फाई, Bluetooth, GPS और एक USB Type-C port दिया गया है। सेंसर्स की बात करें तो फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट, गायरोस्कोप और प्रॉक्सिमीटर सेंसर मौजूद है। इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इन सब के अलावा, फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन 30 मिनट में ज़ीरो से 72 प्रतिशत चार्ज हो सकता है। फोन 7.67mm मोटा और 167 ग्राम भारी है।

Share:

आपातकाल की 46वीं बरसी: PM मोदी ने किया ट्वीट, 'काले दिनों' को भुलाया नहीं जा सकता

Fri Jun 25 , 2021
नई दिल्ली। 25 जून 1975 का दिन काले अध्याय के तौर पर जाना जाता है। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में इसे सबसे दुर्भाग्यपूर्ण दिन की संज्ञा दी गई है। 46 साल पहले आज के ही दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर ट्वीट किया है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved