img-fluid

Vivo V21 नया वेरिएंट इन दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्‍च, जानें कीमत

October 14, 2021

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी V सीरीज के स्मार्टफोन Vivo V21 का नया वेरियंट भारत में पेश कर दिया है। Vivo V21 को अब नियोन स्पार्क कलर में भी खरीदा जा सकता है। vivo V21 Neon Spark कलर वेरियंट को 29,990 रुपये में तमाम ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। Vivo V21 को इसी साल अप्रैल में भारतीय बाजार में पेश किया गया था। Vivo V21 5G में मीडियाटेक Dimensity 800U प्रोसेसर है।

Vivo V21 5G की स्पेसिफिकेशन
Vivo V21 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11.1 है। इसके अलावा इसमें 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2404 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज है। फोन के साथ 3 जीबी वर्चुअल रैम भी है।


Vivo V21 5G का कैमरा
वीवो ने अपने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.79 है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। रियर कैमरे सके साथ एलईडी फ्लैश लाइट और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट है। सेल्फी के लिए इसमें 44 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.0 है। फ्रंट कैमरे के साथ डुअल फ्लैश लाइट है।

Vivo V21 5G की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS और USB Type-C पोर्ट है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में 4000mAh की बैटरी है जो कि 33W की फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Share:

नवमी निपटी, कल शहर में होगा कई जगह रावण दहन

Thu Oct 14 , 2021
दशहरा मैदान और दत्त अखाड़ा पर भी छोटे आकार के रावणों का होगा दहन-सिद्धवट मैदान पर कोरोना वैक्सीनेशन का संदेश देगा रावण उज्जैन। आज नवमी की पूजा के साथ ही नवरात्रि पर्व का समापन हो गया है और शाम को गरबे होंगे तथा विजयादशमी का बड़ा पर्व कल मनाया जाएगा। कल रावण के पुतले का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved