आज के इस आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक से स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपडेटेड फीचर्स के साथ फोन पेश कर रही है । अब चर्चा है कि Vivo V21 5G स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है, जिसका इशारा Bureau of Indian Standard (BIS) सर्टिफिकेशन द्वारा मिला है। Vivo V21 5G फोन की कथित बीआईएस लिस्टिंग को टिप्सटर मुकुल शर्मा द्वारा साझा किया गया है। बता दें, कुछ दिन पहले यह स्मार्टफोन इंडोनेशिया टेलीकॉम सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। हालांकि, इस फोन के स्पेसिफिकेशन संबंधी जानकारी सामने नहीं आई है, रिपोर्ट का कहना है कि Vivo V21 सीरीज़ V20 सीरीज़ की तुलना में नए फीचर्स, बेहतर कैमरा व पावरफुल हार्डवेयर से लैस होगी।
जैसे कि हमने बताया फिलहाल फोन के डिज़ाइन को लेकर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है और यह भी साफ नहीं किया गया है कि आगामी सीरीज़ के तहत कितने स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाएगा। चीनी टेक कंपनी पिछले साल से स्ट्रक्चर को फॉलो कर लो-एंड Vivo V21 SE, वनीला Vivo V21 और टॉप-एंड Vivo V21 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा, कहा जा रहा है कि Vivo V21 सीरीज़ V20 सीरीज़ की तुलना में नए फीचर्स, बेहतर कैमरा व पावरफुल हार्डवेयर से लैस होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved