टेक कंपनी Vivo ने अपने लेटेस्ट Vivo V21 5G स्मार्टफोन को अप्रैल महीने में भारत में लॉन्च किया गया था, वहीं उसके बाद यह फोन मलेशियन मार्केट में भी दस्तक दे चुका है। इसके बाद अब Vivo V21 5G फोन को यूके में लॉन्च किया गया है। हालांकि, यूके वेरिएंट की कीमत भारतीय और मलेशियन कीमत से ज्यादा है। इसके अलावा, यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइज़ेशन (OIS) के साथ 44 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर से लैस है।
Vivo V21 5G फोन कीमत
Vivo V21 5G स्मार्टफोन की कीमत यूके में £399 (लगभग 41,098 रुपये) है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसके अलावा, कंपनी ने इस फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया है सनसेट डेज़ल और डस्क ब्लू।
गौरतलब है कि Vivo V21 5G फोन की कीमत भारत में 29,990 रुपये से शुरू होती है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,990 रुपये है। इस फोन में आर्कटिक व्हाइट, डस्क ब्लू और सनसेट डैज़ल कलर ऑप्शन
फ्रंट साइड में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Vivo V21 5G में 44 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें f/2.0 लेंस है। सेल्फी कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी है और इसके साथ ड्यूल एलईडी फ्लैश है जो कि टॉप बेजल पर रखा गया है। इतना ही नहीं, इसमें एक प्री लोडेड फीचर भी है जिसे Dual Selfie Spotlight कहा गया है। यह LED flash के साथ ही स्क्रीन की सॉफ्टलाइट को भी इस्तेमाल करता है जिससे अंधेरे में ज्यादा रोशनी के साथ तस्वीरें खींची जा सकें।
The Vivo V21 5G फोन 128 जीबी की ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आते हैं। मैमोरी को डेडीकेटेड माइक्रो एसडीकार्ड की मदद से बढाया भी जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए Vivo V21 5G में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS, और एक USB Type-C port दिया गया है।
सेंसर्स की बात करें तो Vivo V21 5G में एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट, गायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमीटर सेंसर मौजूद है। इनमें इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Vivo V21 5G में 4,000mAh की बैटरी है जो कि 33W FlashCharge फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आकार और भार में फोन 159.68×73.90×7.29mm और 176 ग्राम के साथ आता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved