वीवो स्मार्टफोन अपने सेल्फी कैमरा के लिए खास जाने जाते हैं। कंपनी इसी तरह का नया स्मार्टफोन Vivo V20 Pro भारत में लाने जा रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि फोन को 2 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन में डुअल सेल्फी कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 और 33वॉट फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। वीवो का यह फ्लैगशिप फोन सितंबर में थाईलैंड में पेश किया गया था। फोन की कीमत का अब तक आधिकारिक रूप से खुलासा नहीं हुआ है, हालांकि उम्मीद की जा रही है कि यह थाईलैंड मार्केट के आसपास ही रह सकती है। बता दें कि थाईलैंड के बाजार में इस फोन की कीमत 14,999 थाई बात (करीब 30,600 रुपये) रखी गई थी। स्मार्टफोन एक ही वेरियंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज में आता है। फोन के तीन कलर ऑप्शन- मूनलाइट सोनाटा, मिडनाइट जैज़ और सनसेट मेलडी आते हैं। वीवो वी20 एक 5जी स्मार्टफोन है, जिसमें 6.44 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है।
डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल्स होगा। इसमें 8 जीबी की रैम, 128 जीबी की स्टोरेज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मिलेगा। फोन में 4,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 33W FlashCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, 4जी LTE और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए जाएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में कुल 5 कैमरे मिलेंगे, जिसमें तीन रियर कैमरे और दो सेल्फी कैमरे शामिल हैं। रियर कैमरे में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Samsung सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइट एंगल लेंस, और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर होगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 44 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल वाला डुअल फ्रंट कैमरा मिलेगा।