लंबे समय से इंतजार कर रहें Vivo स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी वाली खबर हो सकती है । आखिरकार चाईनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने आज भारत में अपना लेटेस्ट व दमदार स्मार्टफोन Vivo V20 Pro 5G लॉन्च कर दिया है । Vivo कंपनी ने इस आकर्षक स्मार्टफोन में शानदार फीचर्स दियें गयें हैं । इस फोन की कीमत 29,990 रुपये है। फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसकी सेल आज से ही शुरू हो गई है। फोन में ड्यूल सेल्फी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
Vivo V20 Pro खास फ़ीचर्स :
बात करें इस शानदार स्मार्टफो के खास फीचर्स की तो इस Vivo V20 Pro स्मार्टफोन में 6.44 इंच की फ़ुल एचडी AMOLED डिस्प्ले दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि ये सबसे पतला 5G स्मार्टफ़ोन है। इसकी थिकनेस 7.39mm है। ये स्मार्टफ़ोन Android 11 पर चलता है। Vivo V20 Pro में Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB रैम है और इंटर्नल स्टोरेज 128GB की है। फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस क़ीमत इन दिनों ज़्यादातर स्मार्टफ़ोन्स में हाई रिफ़्रेश रेट दिया जा रहा है, लेकिन इस फ़ोन में आपको हाई रिफ़्रेश रेट नहीं मिलता है. स्टैंडर्ड 60Hz की रिफ़्रेश रेट वाली डिस्प्ले है।
कैमरा स्पेशिफिकेशन्स :
Vivo ने इस फोन के लिए डिज़ाइन पर काफ़ी काम किया है और इसे फ़्लैगशिप की तरह ही पूरी तरह प्रीमियम बनाने पर फोकस किया है। इसलिए फ़ोन देखने और यूज करने में बेहद प्रीमियम और कॉम्पैक्ट लगता है। Vivo V20 Pro में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जबकि सेल्फ़ी के लिए दो फ़्रंट कैमरे दिए गए हैं। रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है जबकि तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। Vivo V20 Pro में सेल्फ़ी के लिए 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जबकि दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। इस फ़ोन की बैटरी 4,000 mAh की है और इसके साथ 33W फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved