चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अभी कूछ ही दिन पहले ही भारत में अपना दमदार स्मार्टफोन V20 Pro 5G आकर्षक फीचर्स के साथ लांच किया था। अब कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन में भारत मे एंड्रॉयड 11 अपडेट मिलना शुरू हो गया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 10 आधारित FunTouch OS 11 सॉफ्टवेयर के साथ लांच किया गया था ।
इस लेटेस्ट अपडेट का बिल्ड नंबर PD2020F_EX_A_6.70.8 है और इसका साइज़ 3.6 जीबी है। अपडेट के चैंजलॉग में दावा किया गया है कि वीवो वी20 प्रो 5जी फोन का यह लेटेस्ट अपडेट चैट बबल्स, प्राइऑरटी चैट फंक्शन और नोटिफिकेशन हिस्ट्री जैसे फीचर्स के साथ आता है। GSMArena ने भी इस अपडेट को प्राप्त करने का स्क्रीनशॉट साझा किया है।
Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन कीमत :
Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत तो इस स्मार्टफोन को भारत में भारत 29,990 रुपये कीमत पर पेश किया गया है, फोन को मिडनाइट जैज़ और सनसेट मेलोडी रंग विकल्पों में ऑनलाइन व ऑफलाइन उपलब्ध कराया गया है।
Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन फीचर्स :
बात करें इस स्मार्टफोन की फीचर्स की तो इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और एचडीआर 10 सपोर्ट के साथ। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दिए गए हैं।
Vivo V20 Pro तीन रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। पिछले हिस्से पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। फ्रंट पैनल पर डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप भी है। यहां पर 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।
Vivo ने Vivo V20 Pro 5G में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 158.82×74.20×7.39 एमएम और वज़न मात्र 170 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved