• img-fluid

    Vivo S7t 5G स्‍मार्टफोन 4,000mAh की बैटरी व दमदार फीचर्स के साथ हुआ लांच

  • February 06, 2021

    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने नये व पावरफुल Vivo S7t 5G स्‍मार्टफोन को दमदार फीचर्स के साथ चीन में लॉन्च कर दिया गया है । आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोन को दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसे सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ पेश किया गया है। फोन में सेल्फी के शौकिनों के लिए कंपनी ने 2 कैमरों का सेटअप दिया है। कंपनी ने इस फोन में MediaTek Dimensity 820 SoC दिया है। फोन को कंपनी ने Black और Monet Diffuse कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। हम आपको यहां इस फोन के प्राइस, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं।

    Vivo S7t स्‍मार्टफोन फीचर्स
    बात करें फीचर्स की तो कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन में जबरदस्‍त फीचर्स दिये हैं । Vivo S7t में ड्यूल सिम (नैनो) OriginOS 1.0 बेस्ड एंड्रॉयड 11 के साथ पेश किया गया है। फोन में 6.44-inch full-HD+ (1,080×2,400 pixels) AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन का एस्पेक्ट रेश्यो 91.2 पर्सेंट है। फोन की पिक्सल डेंसिटी 408ppi है। कंपनी ने फोन में MediaTek Dimensity 820 SoC के साथ 8GB LPDDR4X RAM दी है।



    Vivo S7t में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेटअप 64 मेगापिक्सल का है जो f/1.89 लेंस के साथ आता है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल f/2.2 लेंस और 2 मेगापिक्सल का ब्लैक और वाइट सेंसर है, जो f/2.4 लेंस के साथ आता है। फोन में सेल्फी के लिए 44 मेगापिक्सल का सेंसर f/2.0 लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल f/2.28 लेंस है।

    Vivo S7t में 128जीबी UFS 2.1 स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में dual-band Wi-Fi, 5G, Bluetooth 5.1, GPS, और USB Type-C पोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। कंपनी ने फोन में 4,000mAh बैटरी दी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन के ब्लैक कलर का वेट 167.5 ग्राम और Monet Diffuse कलर का वजन 169 ग्राम है।

    Vivo S7t 5G स्‍मार्टफोन कीमत
    बात करें कीमत कीमत की तो कंपनी ने Vivo S7t स्‍मार्टफोन को चीन में CNY 2,698 की कीमत में पेश किया गया है। भारतीय रुपये में यह कीमत 30,500 रुपये होते हैं। कंपनी ने इस फोन को 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। वीवो चाइना स्टोर में यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए अवेलेबल हो गया है। हालांकि इस फोन को इंटरनेशनल मार्केट में कब लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में अभी तक कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

    Share:

    जम्‍मू-कश्‍मीर में 4G मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल हुईं, ये आई प्रतिक्रिया

    Sat Feb 6 , 2021
    4G mobile Internet services restored in Jammu and Kashmir, this response
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved