• img-fluid

    मार्केट में धूम मचानें इस दिन आ रहे Vivo S12 और S12 Pro फोन, मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

    December 15, 2021

    नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपने दो नए Vivo S12 और S12 Pro स्मार्टफोन 22 दिसंबर को चीन में लॉन्‍च करेगा। लॉन्च से पहले, कंपनी ने S12 सीरीज के डिजाइन और इसके कलर वेरिएंट को प्रदर्शित करने के लिए एक वीडियो जारी किया। वहीं, चीन के एक टिप्सटर ने S12 Pro के प्रमुख स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं। S12 सीरीज गोल्ड, ब्लू और ब्लैक जैसे रंगों में उपलब्ध होगी। S12 और S12 Pro में उनके डिस्प्ले पर डुअल फ्रंट-फेसिंग कैमरों के लिए एक वाइड नॉच फीचर होने की उम्मीद है। वैनिला मॉडल में फ्लैट स्क्रीन होने की उम्मीद है जबकि प्रो मॉडल में कर्व्ड एज डिस्प्ले है। दोनों मॉडल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस प्रतीत होते हैं। आइए जानते हैं Vivo S12 Pro की कीमत (Vivo S12 Pro Price) और फीचर्स…

    Vivo S12 Pro Price In India
    12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाले Vivo S12 Pro की कीमत 3,499 युआन (41,746 रुपये) होने की संभावना है।

    Vivo S12 Pro फोन संभावित फीचर्स
    एक चीनी टिपस्टर के अनुसार, Vivo S12 Pro में बीओई द्वारा 6.5 इंच की OLED स्क्रीन कर्व्ड एज डिस्प्ले है। स्क्रीन फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। यह ओरिजिनओएस ओशन यूआई आधारित एंड्रॉइड 12 पर चलने की उम्मीद है।


    Vivo S12 Pro कैमरा
    Vivo S12 Pro में 50-मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 फ्रंट कैमरा होगा, जिसे 8-मेगापिक्सल के Hynix Hi846 अल्ट्रावाइड लेंस के साथ जोड़ा जाएगा। फोन के रियर कैमरा सेटअप में 108-मेगापिक्सल का सैमसंग HM2 प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ, 8-मेगापिक्सल का OmniVision OV8856 अल्ट्रावाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का B&W लेंस है।

    Vivo S12 Pro बैटरी
    डाइमेंशन 1200 चिपसेट Vivo S12 Pro को बढ़ावा देगा। यह 12GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसमें 4,300mAh की बैटरी होगी जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह गोरिल्ला ग्लास फ्रंट, 6-सीरीज एल्युमिनियम एलॉय ग्राम, रोटर मोटर और एनएफसी जैसे अन्य फीचर्स पेश करेगा।

    Share:

    Weather Update: IMD ने जारी की चेतावनी, कड़ाके की ठंड के बीच बढ़ने वाली है मुसीबत

    Wed Dec 15 , 2021
    नई दिल्ली: पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ ही पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने लगा है और इस बीच दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों की मुसीबत बढ़ने वाली है, क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को शाम या रात में बारिश की आशंका जताई है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved