नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने Vivo Y52 5G (2022) स्मार्टफोन को ताइवान में लॉन्च कर दिया है. मई 2021 में, Dimensity 700 ने यूरोप में Vivo Y52 5G को संचालित किया. वही डिवाइस अब ताइवान में Y52 5G (2022) मॉनीकर के साथ उतरा है. Vivo Y52 5G (2022) में तगड़ी बैटरी, धांसू कैमरा और शानदार डिस्प्ले मिल रहा है. आइए जानते हैं Vivo Y52 5G (2022) की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…
Vivo Y52 5G (2022) स्पेसिफिकेशन्स (Specifications)
Vivo Y52 5G (2022) में 6.58 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल है जिसमें टियरड्रॉप नॉच है. इसमें 1080 x 2408 पिक्सल का फुल एचडी + रिजॉल्यूशन और 96 प्रतिशत एनटीएससी रंग गैमिटहै. डिवाइस का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.6 फीसदी है. फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के दाईं ओर पावर बटन में बनाया गया है. फोन एंड्रॉइड 12 ओएस पर चलता है, जो फनटच ओएस 12 यूआई के साथ ओवरलेड है.
Vivo Y52 5G (2022) स्मार्टफोन कैमरा और बैटरी
आगे की तरफ, Vivo Y52 5G (2022) में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. फोन के पिछले हिस्से में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक एलईडी फ्लैश है. इसमें 18W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved