• img-fluid

    यूजर्स का दिल जीतने जल्‍द आ रहा Vivo Pad टैबलेट, मिलेगी 7860mAh की दमदार बैटरी

  • April 06, 2022

    नई दिल्ली. स्‍मार्टफोन निर्मात कंपनी Vivo ने पिछले महीने अपने आगामी Vivo Pad टैबलेट को आधिकारिक तौर पर लाइव इमेज जारी करके टीज किया था. अब खबरें आ रही हैं कि Vivo Pad चीन में 11 अप्रैल को Vivo X Fold और Vivo X Note डिवाइस के साथ लॉन्च हो सकता है. रिलीज से पहले टैबलेट गीकबेंच पर दिखाई दिया. जिसमें प्रोसेसर, रैम, ओएस वर्जन, और डिवाइस के फीचर्स का खुलासा किया गया. आइए जानते हैं Vivo Pad में क्या मिलने वाला है…

    Vivo Pad में होगा इतना कुछ
    MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल नंबर PA2170 के साथ Vivo Pad क्वालकॉम ऑक्टा-कोर चिपसेट द्वारा संचालित होता है. चिप में 3.19GHz पर एक कोर है. डेटाबेस लिस्टिंग में दी गई जानकारी के अनुसार, यह चिप कोई और नहीं बल्कि स्नैपड्रैगन 870 SoC है. SoC में बोर्ड पर एड्रेनो 650 GPU भी है. लिस्टिंग से आगे पता चलता है कि डिवाइस 8GB रैम के साथ आता है और Android 11 आउट ऑफ द बॉक्स चलाएगा. Vivo Pad ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1027 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 3382 अंक बनाए.


    Vivo Pad टैबलेट फीचर्स (संभावित)
    वीवो पैड 11 इंच के डिस्प्ले के साथ 2.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. डिवाइस के डिस्प्ले को डॉल्बी विजन सपोर्ट देने के लिए भी कहा जाता है. टैबलेट में मेटल बॉडी होगी और एंड्रॉइड 11 पर आधारित ओरिजिनओएस चलाएगा. टैबलेट वीवो पेंसिल के लिए स्टाइलस सपोर्ट भी देगा और डुअल-कैमरा और क्वाड-स्पीकर सेटअप के साथ आएगा.

    Vivo Pad Camera And Battery
    इसके अलावा, लीक से यह भी पता चला है कि वीवो पैड में 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और पीछे की तरफ 8-मेगापिक्सल का लेंस होगा. आगे की तरफ, डिवाइस को पंच-होल के अंदर रखा गया 8-मेगापिक्सल कैमरा रखने के लिए कहा जाता है. डिवाइस में 44W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 7,860mAh की बैटरी होने की बात कही गई है.

    Share:

    WHO की रिपोर्ट में दावा: भारतीयों की 1970 और अब की उम्र में हुई इतनी बढोत्तरी

    Wed Apr 6 , 2022
    नई दिल्ली: WHO द्वारा हाल ही में जारी की गई एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि मोटे तौर पर बीमारियों (diseases) से लड़ने में भारत पहले से बेहतर परफॉर्म कर रहा है. साथ ही यह दावा किया गया है कि भारत में बीमारियों के प्रकार भी बदल गए हैं. India Health System Review नाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved