टेक कंपनी Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y53s को वियतनाम में लॉन्च कर दिया है। वियतनाम में Vivo Y53s का 4जी वेरियंट लॉन्च हुआ है, जबकि Vivo Y53s 5G को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। नया फोन एक बजट फोन है और Vivo Y53s 5G से थोड़ा अलग है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और 60Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। बता दें कि 5जी वेरियंट में 90Hz डिस्प्ले है।
Vivo Y53s की कीमत
Vivo Y53s की कीमत 6,990,000 वियतनामी डोंग यानी करीब 22,700 रुपये है। फोन एक ही वेरियंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में मिलेगा। फोन को ब्लैक ग्रीन और ब्लू पर्पल कलर में खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री के बारे में और भारत में लॉन्चिंग के बारे में फिलहाल कोई खबर नहीं है। बता दें कि Vivo Y53s 5G को चीन में 1,799 चीनी युआन यानी करीब 20,500 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।
Vivo Y53s फोन फीचर्स
Vivo Y53s में एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11.1 है। इसके अलावा इसमें 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।
Vivo Y53s का कैमरा
कैमरे की बात करें तो Vivo Y53s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/.79 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है जिसका अपर्चर f/2.4 है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo Y53s की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए वीवो के इस फोन में 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5, GPS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000mAh की बैटरी है जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 190 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved