नई दिल्ली (New Delhi)। वीवो (Vivo) ने भारतीय बाजार ( Indian market) में अपना नया स्मार्टफोन (new Smartphone) लॉन्च (Launched) कर दिया है. ये ब्रांड का नया मिड रेंज डिवाइस (new mid range device) है, जो 5G सपोर्ट के साथ आता है. हम बात कर रहे हैं Vivo V30e की, जिसे कंपनी ने Vivo V29e के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है. ये हैंडसेट दमदार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ आता है।
इसमें AMOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर और 5500mAh की बैटरी मिलती है. इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं Vivo V30e 5G की खास बातें…।
Vivo V30e की कीमत और सेल
वीवो ने इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है. वहीं इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये में आता है. कंपनी ICICI Bank और HDFC Bank कार्ड इस्तेमाल करने पर 3000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
इस पर 2500 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प मिल रहा है. इस फोन को आप ऑफलाइन स्टोर से 10 परसेंट के कैशबैक पर खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन वेलवेट रेड और सिल्वर ब्लू कलर में आता है. इसे आप Flipkart से प्रीबुक कर सकते हैं।
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
Vivo V30e 5G में 6.78-inch का Full HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 8GB RAM और 256GB तक के स्टोरेज का विकल्प मिलता है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं।
स्मार्टफोन में 50MP के मेन लेंस और 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें ऑरा लाइट का फंक्शन भी दिया गया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी इस्तेमाल की गई है।
हैंडसेट 44W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. Vivo V30e में Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 कस्टम स्किन मिलती है. कनेक्टिविटी की बात करें, तो फोन में 5G, 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है. सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट मिलता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved