नई दिल्ली (New Delhi)। टेक कंपनी Vivo ने भारतीय बाजार (Indian market) में दो नए स्मार्टफोन- Vivo X90 Pro और Vivo X90 को लॉन्च किया है. दोनों ही हैंडसेट कंपनी की एक्स सीरीज का हिस्सा हैं. इसमें Android 13 पर बेस्ड Fun Touch OS मिलता है. स्मार्टफोन्स MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर पर काम करते हैं.
स्मार्टफोन में Zeiss ब्रांडिंग वाले कैमरा लेंस दिए गए हैं. बेहतर फोटोग्राफी (photography) के लिए कंपनी ने Vivo V2 चिप का इस्तेमाल किया है. दोनों में ही 120W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरे फीचर्स.
Vivo X90 सीरीज की कीमत
सीरीज के प्रीमियम वेरिएंट की बात करें, तो Vivo X90 Pro दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है. वहीं 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 63,999 रुपये में आता है. इसे आप सिर्फ एक कलर- लेजेंडरी ब्लैक में खरीद सकते हैं.
वहीं Vivo X90 को कंपनी ने सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. ये फोन 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में आता है. इसमें आप दो कलर- एस्टेरॉयड ब्लैक और ब्रीज ब्लू में खरीद सकते हैं. इसकी सेल 5 मई से शुरू होगी, फिलहाल आप इसे प्रीबुक कर सकते हैं.
इस पर 10 परसेंट का डिस्काउंट बैंक ऑफर के तहत मिल रहा है. कंपनी ने पिछले साल Vivo X80 Pro और Vivo X80 को मई में लॉन्च किया था. इनकी शुरुआती कीमत क्रमशः 79,999 रुपये और 54,999 रुपये है.
Vivo X90 Pro के फीचर्स
हैंडसेट 6.78-inch के AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. इसमें MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर दिया गया है, जो Vivo V2 चिप के साथ आता है. स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है.
इसके अलावा 50MP का सेकेंडरी सेंसर और 12MP का तीसरा कैमरा मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. फोन में 4,870mAh की बैटरी लगी है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. डिवाइस 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
Vivo X90 में भी प्रो वेरिएंट वाला ही डिस्प्ले और प्रोसेसर मिलता है. स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 12MP का पोर्टरेट कैमरा और 12MP का वाइड एंगल लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस 4810mAh की बैटरी और 120W की चार्जिंग के साथ आता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved