• img-fluid

    Vivo ने लॉन्‍च किया तगड़ा स्‍मार्टफोन, 44W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगा 50 MP का दमदार कैमरा

  • September 30, 2022

    नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने नए स्‍मार्टफोन Vivo Y73t को चीन में लॉन्च कर दिया है। Vivo Y73t के साथ 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 44W की FlashCharge फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। वीवो के इस नए फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर भी दिया गया है। इसके अलावा Vivo Y73t में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो कि ऑटोफोकस के साथ आता है।



    Vivo Y73t की स्पेसिफिकेशन (Specification)
    Vivo Y73t के साथ एंड्रॉयड 11 आधारित OriginOS Ocean मिलता है। इसके अलावा इसमें 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। वीवो के इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 GPU, 12 जीबी तक LPDDR4X रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

    Vivo Y73t का कैमरा और बैटरी
    बात करें कैमरा की तो वीवो के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है। Vivo Y73t में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 44W की फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 201.5 ग्राम है। Vivo Y73t में डुअल 5G सिम का सपोर्ट है और डुअल 5G मोड भी है। इसमें टाईप-सी पोर्ट के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

    Vivo Y73t की कीमत
    Vivo Y73t की प्री-बुकिंग वीवो की साइट से शुरू हो गई है। Vivo Y73t को 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज में 1,399 चीनी युआन यानी करीब 16,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। Vivo Y73t के टॉप वेरियंट यानी 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,799 युआन यानी करीब 21,000 रुपये है।

     

    Share:

    फ्लायओवर ठेकेदार फर्म पर हाईकोर्ट ने लगाया 1 लाख का जुर्माना

    Fri Sep 30 , 2022
    आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते लगाई याचिका भी कर दी खारिज, मामला भंवरकुआं के दिए गए ठेके के विरोध का, फर्म खुद भी है दागी इन्दौर।  हाईकोर्ट (High Court) की डबल बेंच (Double Bench) ने मंगलम बिल्डकॉन (Mangalam Buildcon) नामक गुजरात (Gujarat) की ठेकेदार (Contractor) फर्म (Court) द्वारा लगाई गई याचिका न सिर्फ खारिज कर दी, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved