• img-fluid

    Vivo जल्‍द लेकर आ रही मिड-सेगमेंट वाला स्‍मार्टफोन, देखें किन खूबियों से होगा लैस

  • November 29, 2022

    नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने हाल ही में चीन में Vivo X90 सीरीज लॉन्च की है. अब कंपनी बहुत जल्द S-Series के तहत मिड-सेगमेंट वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. सीरीज के दो फोन 3C certification प्लेटफॉर्म के डेटाबेट में नजर आया है, जो समान चार्जिंग कैपेसिटी के साथ आएंगे. उम्मीद की जा रही है कि नया स्मार्टफोन Vivo S16 सीरीज के फोन हो सकते हैं. आइए जानते हैं इन दो आने वाले फोन के बारे में…

    3C सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर दिखे दो फोन
    Vivo के इन दो स्मार्टफोन को 3C सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म के डेटाबेस में दिखाई दिए हैं, जिसका मॉडल नंबर V2244A और V2245A है. इसका स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा है. लिस्टिंग के मुताबिक, दोनों 5G स्मार्टफोन है. यह दोनों फोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे. इन दोनों डिवाइस का नाम Vivo S16 और Vivo S16 Pro हो सकता है.


    Vivo S16 Pro में Vivo V1+ प्रोसेसिंग चिप हो सकती है. साथ ही संभावना है कि डाइमेंसिटी 8200 एसओसी द्वारा संचालित होगा. Vivo S16 तीन कलर (ब्लैक, ब्लू और पर्पल) वैरिएंट में आएगा वहीं Vivo S16 Pro भी तीन कलर (ब्लैक, ग्रीन और ऑरेंज गोल्ड) में आएगा. फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है.

    Vivo S16 Series कब होगी लॉन्‍च?
    लिस्टिंग से हिंट मिलता है कि Vivo S16 Series चीन में बहुत जल्द लॉन्च हो सकता है. यह संभावना है कि Vivo S16 और Vivo S16 Pro दिसंबर या 2023 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है. इस सीरीज में Vivo S16e नाम का नया मॉडल शामिल हो सकता है. आने वाले दिनों में इसको Chinese Certification प्लेटफॉर्म्स पर सर्टिफाइड हो सकता है. बता दें कि Vivo S15e में Exynos 1080, Vivo S15 में Snapdragon 870 और Vivo S15 Pro में Dimensity 8100 चिपसेट द्वारा संचालित हैं. उम्मीद की जा रही है कि Vivo S16 स्नैपड्रैगन 870 चिप के साथ आएगा.

    Share:

    डेटा लीक की खबरों को WhatsApp ने बताया निराधार, कहा- नहीं है कोई सबूत

    Tue Nov 29 , 2022
    वाशिंगटन । मेटा (meta) के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने उन दावों को खारिज किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि वॉट्सऐप (WhatsApp ) से लाखों लोगों का डेटा लीक हुआ है। वॉट्सऐप के प्रवक्ता ने कहा कि डेटा लीक का कोई भी सबूत नहीं है। वॉट्सऐप के प्रवक्ता ने कहा, साइबर न्यूज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved