img-fluid

Vivo भारत में 30 सितंबर लेकर आ रही ये दो दमदार फोन, मिलेंगें कमाल के फीचर्स

September 28, 2021

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo इस महीने भारत में अपनी X70 सीरीज के दो नये स्मार्टफोन्स, Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro+ को लॉन्च करने जा रही है। इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स के बारे में थोड़ी जानकारी तो सामने आई है लेकिन कीमत को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। भारत के एक टिप्स्टर, सुधांशु अंभोर ने इन दोनों स्मार्टफोन्स के दामों का अंदाजा लगाया है। आइए वीवो के इन स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Vivo X70 Pro और X70 Pro+ की कीमत
टिप्स्टर की मानें तो Vivo X70 Pro 8GB RAM और 128GB स्टोरेज और 12GB RAM और 256GB स्टोरेज, दो वेरिएंट्स में मार्केट में आएगा। इसका पहला वेरिएंट 46,990 रुपये ($635) का हो सकता है और दूसरे वेरिएंट की कीमत 54,990 रुपये ($743) है।

Vivo X70 Pro+ एक ही वेरिएंट में पेश किया जाएगा और उसमें यूजर को 12GB RAM और 256GB का इन्टर्नल स्टोरेज मिलेगा। इसकी कीमत टिप्स्टर ने 69,990 रुपये ($945) बताई है। लेकिन इसके साथ यह भी कहा है कि इस दाम को कन्फर्म नहीं मानना चाहिए क्योंकि टिप्स्टर को यह दाम एक नये सोर्स से मिला है।


स्मार्टफोन्स के फीचर्स
Vivo X70 Pro 6.56-इंच के एमोलेड एफएचडी+ डिस्प्ले के साथ आएगा और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। डायमेंसिटी 1200 चिप पर चलने वाला यह फोन 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,450mAh की बैटरी से लैस है। कैमरा की बात करें तो इसके क्वॉड-कैमरा सेटअप में 50MP का मेन कैमरा, 8MP का पेरिस्कोप जूम लेन्स, 12MP का टेलीफोटो लेन्स और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। यह फोन 32MP के सेल्फी कैमरा के साथ आएगा।

Vivo X70 Pro+ के फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.78-इंच के एमोलेड एफएचडी+ डिस्प्ले के साथ आएगा और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। 4,500mAh की बैटरी और 55W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह फोन 50W के वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आएगा। स्नैपड्रैगन 870 चिप पर चलने वाला यह स्मार्टफोन भी एक क्वॉड-कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का पेरिस्कोप जूम लेन्स, 12MP का टेलीफोटो लेन्स और 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। यह फोन 32MP के सेल्फी कैमरा के साथ आएगा।

आपको बता दें कि वीवो ये दोनों स्मार्टफोन्स भारत में 30 सितंबर को पेश किये जाएंगे। इनके बाकी फीचर्स और असली कीमत, सब कुछ कंपनी इस लॉन्च ईवेंट में बताएगी।

Share:

उन देशों को जानें जहां कोरोना का एक भी केस नहीं हुआ दर्ज

Tue Sep 28 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से जहां पूरी दुनिया परेशान है। वहीं कुछ देश ऐसे भी जो अब भी कोरोना वायरस(Corona Virus) होने के दावे को नकार रहे हैं। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय (Johns Hopkins University )और डब्ल्यूएचओ (WHO) के अनुसार तुर्कमेनिस्तान(Turkmenistan) समेत पांच ऐसे देश हैं जहां से कोरोना के मामलों की रिपोर्ट नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved