नई दिल्ली। टेक कंपनी Vivo जल्द ही धमाकेदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन लेकर आ रहा है. आपको बता दें कि कंपनी 22 दिसंबर को Vivo S16 Series को लॉन्च करने वाली है. सीरीज में 3 मॉडल्स पेश होंगे, जिसमें S16e, S16 और S16 Pro शामिल है. यह तीनों फोन 22 दिसंबर को पेश हो जाएंगे. सीरीज के तीनों फोन में बड़ी स्क्रीन, धांसू कैमरा और तगड़ी बैटरी मिलेगी. आइए जानते हैं Vivo S16, S16 Pro, S16e की लॉन्च डेट, ऑफिशियल इमेज और फीचर्स….
Vivo S16e में 6.6-इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले होगा. जबकि Vivo S16 में 6.7-इंच का डिस्प्ले और S16 Pro में कर्व्ड एज के साथ 6.7-इंच का डिस्प्ले मिलेगा. फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा. S16e, S16 और S16 Pro क्रमशः Exynos 1080, Snapdragon 870 और Dimensity 8200 चिपसेट होगा. Vivo S16e लो-एंड फोन होगा, उसमें 256GB तक का स्टोरेज मिलेगा, तो वहीं
Vivo S16 Series में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. Vivo S16e में 50MP+2MP+2MP कैमरा और सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा होगा. Vivo S16 में 64MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, वहीं सामने की तरफ 50MP का सेल्फी कैमरा होगा. Vivo S16 Pro में 50-मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा मिल सकता है. वहीं सामने की तरफ भी 50MP का कैमरा होगा. S16 और S16 Pro में 512GB तक स्टोरेज मिलेगा.
Vivo S16e और Vivo S16 में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की दमदार बैटरी मिलेगी. इसके अलावा Vivo S16 Pro में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा. तीनों फोन Android 13 OS पर चलेगा. तीनों फोन की कीमत के बारे में अभी तक कुछ नहीं पता चला है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved