नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता वीवो आने वाले महीने में अपने Vivo X70 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4500एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 66वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आएगा. पिछले साल, Vivo X60 और X60 Pro को चीन में एक्सिनोस 1080 चिप के साथ पेश किया था.
फोन के बारे में खास बातें
जीएमोजचीन ने बताया, वीवो एक्स70 और वीवो एक्य70 प्रो चीन और वैश्विक बाजारों में अलग चिपसेट के साथ आएंगे. टिप्सटर से मिली जानकारी के मुताबिक, वीवो एक्स70 और एक्स70 प्रो स्मार्टफोन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डाइमेंशन 1200 चिपसेट से लैस होगा. हाल की रिपोटरें के आधार पर यह कहा जा सकता है कि वीवो2104 और वीवो2015 मॉडल वाले वीवो फोन वैश्विक बाजारों में जाने वाले वीवो एक्स70 और एक्स70 प्रो के मॉडल नंबर हो सकते हैं.
होगी 12GB RAM
वीवो एक्स70 और एक्स70 प्रो की गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि वे 12जीबी रैम और एंड्रॉयड 11 ओएस के साथ आएंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों समार्टफोन 44वॉट फास्ट चाजिर्ंग को सपोर्ट करेंगा और इनमें सोनी आईएमएक्स766 प्राइमरी कैमरा होगा.
होगा 6.56 इंच का डिस्प्ले
पिछले महीने, चीन के एक विश्वसनीय टिपस्टर ने दावा किया था कि वीवो एक्स70 में 6.56-इंच का एमोलेड पंच-होल पैनल होगा, जो 1080 गुणा 2376 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120हट्र्ज रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. प्रो मॉडल में भी यही फीचर होने की उम्मीद है.
यह संभावना है कि एक्ल70 और एक्स70 प्रो समान विशेषताओं से लैस होंगा. यह केवल कैमरा फीचर में अलग हो सकता हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि संभवत, प्रो मॉडल के मुख्य कैमरे में माइक्रो-गिम्बल स्थिरीकरण की सुविधा हो सकती है, जबकि वैनिला मॉडल पारंपरिक ओआईएस के समर्थन के साथ आ सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved