img-fluid

Vivo जल्‍द लॉन्‍च कर सकती है ये नया स्‍मार्टफोन, देखें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

December 20, 2022

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कपंनी Vivo जल्‍द ही मार्केट में नया फोन पेश करने वाली है। इसी कड़ी में कंपनी का नया फोन चीनी सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया है. फोन को मॉडल नंबर V2230A के साथ स्पॉट किया गया है, जिसका नाम Vivo Y35m बताया जा रहा है. फोन बहुत जल्द मार्केट में लॉन्च हो जाएगा. फोन की कीमत, फीचर्स और तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. लेकिन कंपनी ने अभी तक कुछ नहीं कहा है.

कीमत होगी कीमत!
Vivo Y35m चार वैरिएंट में होगा. 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत $215 (17,797), 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत $230 (19,041 रुपये), 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत $243 (20,117 रुपये) और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत $258 (21,359 रुपये) है. फोन कुल 5 कलर (ब्लैक, डॉन गोल्ड, स्टारी नाइट ब्लैक, स्टारलाईट ऑरेंज और आइस क्लाउड) में उपलब्ध होगा.

Vivo Y35m Expected Specifications
Vivo Y35m में 6.5-इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 720 x 1600 पिक्सल के एचडी+ रिजॉल्यूशन मिलेगा. फोन Android 13 ओएस पर चलेगा. सिक्योरिटी के लिए साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा. फोन में 8GB तक की रैम मिलेगी. वहीं फोन डायमेंशन 700 चिपसेट द्वारा संचालित होने की खबर है. फोन में 18W फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी. इसके अलावा 256 तक का स्टोरेज मिलेगा. लेकिन स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा. Vivo Y35m में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 13MP प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकंडरी कैमरा मिलेगा. फोन का वजन सिर्फ 185 ग्राम होगा.

Share:

तब्लीगी जमात के सदस्य की भूमिका का उल्लेख है उमेश कोल्हे हत्याकांड में

Tue Dec 20 , 2022
नई दिल्ली । महाराष्ट्र के अमरावती जिले में (In Amravati District of Maharashtra) केमिस्ट शॉप के मालिक (Chemist Shop Owner) उमेश प्रह्लादराव कोल्हे (Umesh Prahladrao Kolhe) हत्याकांड में (In Murder Case) 11 आरोपियों के खिलाफ (Against 11 Accused) दायर (Filed) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की चार्जशीट में (In the Charge Sheet) तब्लीगी जमात (Tablighi Jamaat) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved