• img-fluid

    बिग बॉस 18 में टाइम गॉड टास्क में भिड़े विवियन और करणवीर

  • November 26, 2024

    मुंबई। रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 (Tv show bigg boss 18) के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। शो का अगला एपिसोड अगले टाइम गॉड (Time god) के लिए लड़ाई के नाम रहेगा। विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और रजत दलाल (Vivian Dsena, Karanvir Mehra and Rajat Dalal) समेत दिग्विजय राठी भी इस लड़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। बिग बॉस घरवालों को अगला टाइम गॉड चुनने के लिए टास्क देंगे जिसमें उन्हें किसी एक खिलाड़ी की डॉल पैर से कुचलकर तोड़नी होगी और बताना होगा कि उसे क्यों टाइम गॉड नहीं बनाना चाहिए।



    हो रहा है अगले टाइम गॉड का चुनाव
    दिग्विजय राठी ने जहां एडिन के खिलाफ वोट किया, वहीं रजत दलाल ने शिल्पा शिरोदकर की डॉल कुचलते हुए कहा कि अगर वो टाइम गॉड बनीं तो बहुत क्लेश होगा और सबसे ज्यादा मेरे लिए होगा। तो मैं अपने बचाव के लिए शिल्पा जी को बाहर करना चाहूंगा। रजत दलाल को इतनी बुरी तरह अपनी डॉल तोड़ते देख शिल्पा ने पलटवार किया और कहा- आप शब्दों में तो मार ही देते हो, अब लात से भी मार ही दो। इस पर रजत कुछ खास नहीं बोल पाए और बस सोचकर रह गए।

    बदला लेते दिखे विवियन-करणवीर
    विवियन डीसेना ने इस दौरान करणवीर मेहरा का नाम लिया और उन्हें ज्ञान देते हुए कहा- एक टाइम गॉड का दिमाग से ठंडा और लोगों को बिलो द बेल्ट और पर्सनल अटैक ना करना जरूरी होता है। यह कहते हुए विवियन डीसेना ने करणवीर मेहरा की डॉल को कुचल दिया लेकिन बारी जब करणवीर की आई तो उन्होंने भी विवियन को छोड़ा नहीं। करणवीर ने विवियन की डॉल की धज्जियां उड़ा दीं और कहा- दो बार लगे इसको टाइम गॉड सही बनने के लिए।

    करणवीर की बात पर विवियन डीसेना की बोलती बंद हो गई। अब जब पुराने टाइम गॉड रह चुके खिलाड़ी नए टाइम गॉड की किस्मत का फैसला कर रहे हैं, तो ऐसे में देखना यह है कि कौन सा खिलाड़ी बिग बॉस हाउस में टाइम गॉड बनकर अपनी और दूसरों की किस्मत का फैसला करेगा। बता दें कि विवियन, रजत, दिग्विजय और करणवीर टाइम गॉड बन चुके हैं, लेकिन अभी तक कई खिलाड़ियों के हाथ यह मौका नहीं लग पाया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस दफा कोई नया खिलाड़ी टाइम गॉड बनेगा।

    Share:

    रामगोपाल वर्मा को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस तो भाग घर से ! जानिए पूरा मामला

    Tue Nov 26 , 2024
    मुंबई। फिल्मकार राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उन पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उनके परिवार के सदस्यों और उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण (Chief Minister Pawan Kalyan) के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट करने के आरोप हैं। फिल्मकार 25 नवम्बर (सोमवार) को पुलिस के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved