मुंबई। आमिर खान की हालिया रिलीज ‘लाल सिंह चड्ढा’ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम साबित हुई है। चार साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे आमिर के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है। लगभग 180 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 100 करोड़ का बिजनेस भी नहीं कर सकी। लोगों ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की असफलता के लिए फिल्म को बायकॉट किए जाने और भक्तों को जिम्मेदार ठहराया।
हालांकि, फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की इस पर अलग राय रखते हैं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक ने कहा कि केवल 40-50% भारतीय नरेंद्र मोदी को वोट देते हैं, लेकिन बाकी 50% भी आमिर की फिल्म के लिए नहीं आए। उन्होंने कहा कि अगर बहिष्कार वास्तविक था तो इस बार यह दंगल और पद्मावत के समय की तरह हिंसक नहीं था। उन्होंने कहा कि उस दौरान सिनेमाघरों में आग लगा दी गई थी, फिर भी फिल्में ब्लॉकबस्टर बनीं।
विवेक ने कहा कि लोगों ने ‘दंगल’ में आमिर की ईमानदारी देखी, उन्होंने इस किरदार के लिए वजन बढ़ाया था और एक पिता की भूमिका निभाई थी। लेकिन लाल सिंह चड्ढा में लोगों को ऐसी कोई भी चीज नजर नहीं आई। बता दें कि अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित, ‘लाल सिंह चड्ढा’ टॉम हैंक्स अभिनीत फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की आधिकारिक रीमेक थी। इस फिल्म से आमिर को बहुत उम्मीदें थीं लेकिन दर्शकों ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया।
आमिर के अलावा इस फिल्म में करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी नजर आए थे। साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा की यह पहली बॉलीवुड फिल्म थी। इस फिल्म को रक्षा बंधन के दिन रिलीज किया गया था लेकिन इसका फायदा फिल्म को न मिल सका। गौरतलब है कि बॉलीवुड की दो ही फिल्में इस बार बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर सकी हैं। विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 250 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। वहीं कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 ने 180 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved