• img-fluid

    करीना कपूर पर विवेक अग्निहोत्री ने साधा निशाना? बोले- ‘250 गरीब लोग तब कहां थे’

  • August 15, 2022


    मुंबई: ‘द कश्मीर फाइल्स’ की निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने भी आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) के कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है. आमिर खान की इस फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को भी ठेस लगाने के आरोप लगे और इस वजह से भी फिल्म को सोशल मीडिया पर बायकॉट का सामना कर पड़ रहा है.

    कुछ ऐसा ही सामना हाल के दिनों में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को झेलना पड़ा था. विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को भी लोगों ने प्रोपेगैंडा और मुस्लिम कम्यूनिटी के खिलाफ बताया था. अब विवेक अग्निहोत्री ने अब आमिर खान के बाद ‘लाल सिंह चड्ढा’ की एक्ट्रेस करीना कपूर की तरफ निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने ‘बॉलीवुड की चुप्पी’ की भी कड़ी आलोचना की है.

    डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट से लगातार कई ट्वीट किया औऱ लिखा, जब अच्छे कंटेंट वाली छोटी फिल्मों को बॉलीवुड के डॉन्स द्वारा तहस-नहस और बायकॉट की जाती है, जब उनकी फिल्में मल्टीप्लेक्सों के जरिए छीन ली जाती हैं, जब छोटी फिल्मों के खिलाफ क्रिटिक्स गैंग बनाकर एकसाथ खड़े हो जाते हैं, तब कोई भी उन 250 गरीब लोगों के बारे में नहीं सोचता है जिन्होंने उस फिल्म में जी-जान लगाकर मेहनत की है. इसी के साथ उन्होंने #Bollywood भी चलाया है.


    विवेक अग्निहोत्री किया एक और ट्वीट
    डायरेक्टर ने इस ट्वीट के बाद एक और ट्वीट किया और लिखा, ‘तब कोई अपनी आवाज क्यों नहीं उठता जब बॉलीवुड के किंग्स कई आउटसाइडर्स एक्टर्स, डायरेक्टर्स और राइटर्स के करियर को बायकॉट, बैन और बर्बाद करते हैं? जिस दिन आम लोगों को बॉलीवुड के डॉन्स के इस हेकड़ी, फासीवाद और हिन्दूफोबिया का पता लगेगा,वे उन्हें हॉट कॉफी के अंदर ही डूबो देंगे.’

    क्या वाकई में करीना पर साधा निशाना
    विवेक अग्निहोत्री अपने इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है. लेकिन उनके इस ट्वीट को करीना कपूर के एक बयान पर प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि डायरेक्टर ने करीना के उस बयान पर रिएक्ट किया है, जिसमें उन्होंने ‘लाल सिंह चड्ढा’ में 250 लोगों ने काम करना का जिक्र किया था.

    जानिए करीना क्या कहा था
    आपको बता दें कि हाल में एक इंटरव्यू में करीना ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट होने पर लोगों से अपील करते हुए कहा था ‘फिल्म को लोग बायकॉट न करें क्योंकि इस फिल्म पर ढाई साल से 250 लोगों ने काम किया है किया है.’ इसके साथ ही उन्होंने लोगों से फिल्म देखने का अनुरोध किया था.

    Share:

    कैसा दिखेगा 2047 का भारत? लाल किले से PM मोदी ने 'इंडिया@100' को किया परिभाषित

    Mon Aug 15 , 2022
    नई दिल्लीः एक विकसित भारत की दिशा में 5 प्रतिज्ञाओं के साथ अगले 25 वर्षों के लिए रोडमैप तैयार करना, महिलाओं के सम्मान के लिए एक स्पष्ट आह्वान, भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के लिए सार्वजनिक अस्वीकार्यता का आह्वान और आत्मनिर्भर भारत पर ध्यान केंद्रित करना, ये लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगभग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved