उज्जैन। फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर (Director of the film The Kashmir Files) विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) आज बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे। उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन (Worship of Baba Mahakal) नंदी हॉल से करने के बाद नंदी हॉल में ही भगवान का ध्यान भी लगाया। इस दौरान उन्होंने पंडित से माथे पर तिलक लगाया और पुष्पहार भी पहना।
बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना करने के बाद द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अमर उजाला को बताया कि मैंने द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म में शिव जी के बारे में काफी कुछ बताने का प्रयास किया था, जिससे विश्व के युवाओं को इस बारे में काफी जानकारी लगी थी। अब मैं अपनी अगली फिल्म शिव दर्शन पर बनाना चाहता हूं। जिसे विश्वभर के सभी प्राणी देखें और उन्हें भगवान शिव के बारे में सब कुछ पता चले। पूरा विश्व एक है, पूरा भारत एक है। वह जनकल्याण और मानव कल्याण के काम आए। यही कामना बाबा महाकाल से करने आया था कि वह मुझे इतनी शक्ति दें कि मैं अच्छे से भगवान शिव के दर्शन को विश्व पटल पर ला सकूं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में हम सभी जगह जाकर इस बारे में प्रचार प्रसार करने वाले हैं। शिव दर्शन पर दार्शनिक और चिंतन करने का बीड़ा हमने उठाया है। विवेक अग्निहोत्री ने बाबा महाकाल का पूजन करने के बाद मंदिर परिसर में बने अन्य मंदिरों पर जाकर भी भगवान का आशीर्वाद लिया और फिर वह यहां से रवाना हो गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved