फिल्म द कश्मीर फाइल्स जब से पर्दे पर आई है उसी समय से निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की लोग उनकी भी तारीफ कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपनी फिल्म के जरिए कश्मीरी पंडितों के संवेदनशील मुद्दे को उठाने का हिम्मत दिखाई, हालांकि देश में कुछ लोग इस फिल्म का जमकर विरोध कर रहे हैं और विवेक अग्निहोत्री को मारने की धमकी भी दे रहे हैं।
बता दें कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लेकर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) इस समय बॉलीबुड में सुर्खियों में बने हुए हैं। यहां तक कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा के कलेक्शन का आंकड़ा पार कर दिया है। इसी बीच ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कामयाबी और कुछ लोगों के विरोध के बाद विवेक अग्निहोत्री ने अपनी जान को खतरा बताया था, जिसके बाद उन्हें गृह मंत्रालय ने Y कैटेगरी की सुरक्षा दी है। हाल ही में उन्होंने अपनी जान के खतरे को लेकर खुलकर बात की और बताया कैसे दो अनजान लोगों ने उनके ऑफिस में घुसकर उनके मैनेजर के साथ हाथापाई की थी।
आपको बता दें कि विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म और उनके घाटी से पलायन की कहानी को अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) में दिखाया है. ये फिल्म देख लोग इमोशनल हो रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि कैसे ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कामयाबी के बाद उन्हें अपनी जान का खतरा भी सताने लगा।
उन्होंने कहा कि हां, धमकियां मिल रही हैं। हाल ही में हमारे ऑफिस में दो अनजान लड़के घुस गए। उन्होंने मेरे मैनेजर के साथ उन्होंने हाथापाई की। उन्होंने बातचीत में बताया, ‘ये उस वक्त हुआ जब मैं और मेरी पत्नी ऑफिस में नहीं थे। सिर्फ एक मैनेजर थीं, जो काफी उम्र दराज हैं। उन लड़कों ने उन्हें दरवाजे की तरफ धक्का मारा। वह गिर पड़ीं इसके बाद उन्होंने उनसे मेरे बारे में पूछा और फिर वे वहां से भाग गए मैंने इस घटना के बारे में किसी से बात नहीं की क्योंकि मैं नहीं चाहता कि ऐसे लोगों को किसी भी तरह की पब्लिसिटी मिले।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved