• img-fluid

    गायब हो जाएगा Vistara का नाम, बन जाएगी Air India, Tata ऐसे बनेगा इंटरनेशनल खिलाड़ी

  • February 28, 2023

    नई दिल्ली: एअर इंडिया (Air India) की टाटा ग्रुप (Tata Group) में घर वापसी के बाद से ही ये साफ होने लगा था कि कंपनी इसे इसका खोया गौरव लौटाएगी. इसे दुनिया की सबसे शानदार एयरलाइंस में से एक बनाएगी. हाल में जब एअर इंडिया ने 470 नए एयरक्राफ्ट खरीदने का ऑर्डर दिया, तो कंपनी के इस प्लान पर मुहर भी लग गई.

    एअर इंडिया के टाटा ग्रुप की एक और एयरलाइंस विस्तारा (Vistara) के साथ विलय की खबरें पहले से थीं, अब कंपनी के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने साफ कर दिया है कि विस्तारा का नाम गायब हो जाएगा और ये एअर इंडिया के नाम से ही जानी जाएगी.

    एअर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने सोमवार को कहा कि दुनियाभर में एअर इंडिया का नाम ज्यादा पॉपुलर है. इसलिए कंपनी ने विस्तारा के नाम को अलविदा कहने का मन बनाया है. विलय के बाद विस्तारा के एयरक्राफ्ट भी एअर इंडिया ब्रांड नाम के तहत ही उड़ान भरेंगे.


    5.8 लाख करोड़ में खरीदेगी 470 विमान
    कैंपबेल विल्सन ने इसी के साथ कंपनी के 470 विमान के ऑर्डर की डिटेल्स भी शेयर की. उन्होंने कहा कि ये ऑर्डर करीब 70 अरब डॉलर (5.8 लाख करोड़ रुपये) का है. इस ऑर्डर की आपूर्ति फ्रांस की एयरबस और अमेरिका की बोइंग को अगले 8 सालों में करनी है. कैंपबेल विल्सन ने कहा कि एअर इंडिया इस डील के लिए अपने रिर्सोसेज के अलावा कैश फ्लो, शेयर होल्डर इक्विटी और एयरक्राफ्ट के सेल एंड लीज बैक से पैसा जुटाएगी.

    प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी का इंतजार
    एअर इंडिया के सीईओ ने कहा विस्तारा के विलय की प्रक्रिया जारी है. एअर इंडिया को इस सौदे को पूरा करने के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है.

    एअर इंडिया एक्सप्रेस में मिलेगी एयर एशिया इंडिया भी
    टाटा समूह अपनी बजट एयरलाइंस एआईएक्स कनेक्ट को भी एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) में मिलाने जा रही है. एआईएक्स कनेक्ट को पहले एयरएशिया इंडिया के नाम से जाना जाता था. एअर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा कि एअर इंडिया में काफी क्षमता है. ये एयरलाइंस सेगमेंट में टाटा ग्रुप को एक इंटरनेशनल प्लेयर बनाएगी.

    Share:

    एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी में कम कीमतों से नाराज किसानों ने बिक्री रोकी, सरकार से की ये मांग

    Tue Feb 28 , 2023
    नई दिल्ली। प्याज की लगातार गिरती कीमतों से निराश किसानों ने मंडी में प्याज की बिक्री रोक दी है। महाराष्ट्र के लासलगांव कृषि उत्पादन बाजार समिति में नाराज किसानों ने प्याज की नीलामी रोकने का फैसला किया है। बता दें कि एशिया के बसे बड़े प्याज बाजार लासलगांव एपीएमसी में प्याज की कीमतें हाल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved