img-fluid

इस महीने 18 दिन निरस्त रहेगी विस्तारा की सुबह की दिल्ली उड़ान

April 07, 2024

कंपनी ने ऑपरेशनल कारणों से सुबह की दिल्ली-इंदौर-दिल्ली उड़ान को निरस्त करते हुए बुकिंग बंद की

इंदौर, विकाससिंह राठौर। देश के प्रमुख निजी एयर लाइंस विस्तारा (private airlines vistara) की उड़ानों में सुबह दिल्ली से इंदौर (Delhi To Indore) आने और इंदौर से दिल्ली जाने के लिए बुकिंग कर चुके यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने 6 से 30 अप्रैल के बीच 18 दिनों के लिए सुबह की दिल्ली-इंदौर-दिल्ली की उड़ानों को निरस्त कर दिया है। कंपनी ने इनकी बुकिंग (Booking) भी बंद कर दी है। इसके कारण रोजाना सैकड़ों यात्री परेशान हो रहे हैं।


विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक विस्तारा एयर लाइंस की उड़ान (यूके-913/14) सुबह 7.15 बजे दिल्ली से इंदौर आकर 8.10 बजे वापस दिल्ली जाती है, लेकिन कल कंपनी ने इस उड़ान को निरस्त कर दिया था, वहीं आज भी इस उड़ान को निरस्त किया गया है। इस संबंध में कंपनी अधिकारियों ने बताया कि उड़ान को 10 अप्रैल तक निरस्त किया गया है, लेकिन जब कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर इस उड़ान को चेक किया गया तो सामने आया कि आज से से 30 अप्रैल के बीच कंपनी ने कुल 18 दिन इस उड़ान को निरस्त किया है। इस उड़ान की बुकिंग भी कंपनी ने बंद करते हुए वेबसाइट से हटा दी है।

इस महीने सिर्फ 6 दिन बुकिंग उपलब्ध
कंपनी की वेबसाइट पर इस उड़ान की आज से 30 अप्रैल के बीच की बुकिंग देखें तो सामने आता है कि इस बीच सिर्फ छह दिनों के लिए ही सुबह की उड़ान की बुकिंग उपलब्ध है। इनमें 12, 19, 20, 21 और 27 अप्रैल शामिल है। इसके अलावा सभी दिनों में यह उड़ान बुकिंग के लिए उपलब्ध ही नहीं है। यानी कंपनी ने इन्हें निरस्त कर दिया है।

बुकिंग कर चुके यात्रियों की फजीहत
कंपनी द्वारा ऑपरेशनल कारणों की बात कहते हुए इन उड़ानों को निरस्त किया गया है, लेकिन इन उड़ानों में जिन यात्रियों ने पहले ही बुकिंग कर ली है, उनकी फजीहत हो रही है। कंपनी अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को शाम की उड़ान के साथ ही इंडिगो और एयर इंडिया की उड़ानों में भी शिफ्ट किया जा रहा है, वहीं यात्रियों को रिफंड भी किया जा रहा है, लेकिन इन सब के बीच यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिन यात्रियों को दूसरी उड़ान में बुकिंग नहीं दी जा रही और सिर्फ रिफंड किया जा रहा है। ऐसे यात्रियों को आखिरी समय में दूसरी उड़ानें बुक करने के लिए कई गुना ज्यादा पैसा चुकाना पड़ रहा है।

Share:

मध्य प्रदेश में 26 साल बाद दो पूर्व CM ठोक रहे ताल, इससे पहले इन दिग्गजों को मिली थी हार

Sun Apr 7 , 2024
  भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 29 लोकसभा सीटों (Lok Sabha seats) के लिए सियासी उठापटक जारी है. चौक चौराहों (square intersections) पुरानी चुनावी यादों को लेकर चर्चाएं हो रही है. एक ऐसी ही चर्चा चौक चौराहों से सामने आई है, जिसमें बताया कि जा रहा है कि 26 साल बाद फिर संयोग आया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved