• img-fluid

    12 नवंबर के बाद खत्म हो जाएगा विस्तारा का अस्तित्व, ‘एआई2’ के नाम से शुरू होगी उड़ानें

  • October 03, 2024

    नई दिल्ली। विस्तारा एयरलाइन (Vistara Airlines) 12 नवंबर से अस्तित्व में नहीं रहेगी। एयर इंडिया (Air India) के साथ विलय के बाद इसे एआई2 फ्लाइट नंबर (AI2 flight number) मिलेगा। हालांकि, विस्तारा की उड़ानें (Vistara flights) कम से कम मार्च तक अपने मूल फ्लाइट नंबर के साथ संचालित होंगी।

    एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि विस्तारा और एयर इंडिया की टीमें पिछले एक साल से विलय की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए काम कर रही हैं। विलय के बाद, विस्तारा के विमान, क्रू और सेवाएं पहले की तरह ही रहेंगी, लेकिन फ्लाइट नंबर एआई2 आदि होंगे। समानांतर में, एयर इंडिया के संकीर्ण बेड़े को नए विमानों की आपूर्ति के साथ उन्नत किया जा रहा है, पुराने विमानों को पूरी तरह से नए इंटीरियर के साथ परिष्कृत किया जा रहा है और विस्तारा की खानपान व्यवस्था अब एयर इंडिया तक भी विस्तारित हो गई है।


    एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, हम दोनों एयरलाइनों की गौरवशाली विरासतों और सर्वोत्तम प्रथाओं का लाभ उठाने के लिए तत्पर हैं, क्योंकि हम एक नया एयरलाइन समूह बना रहे हैं, जिस पर भारत को गर्व हो सकता है।

    इसका मतलब है कि विस्तारा की वर्तमान फ्लाइट यूके123, 12 नवंबर से एआई2123 हो जाएगी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह व्यवस्था अगले साल जब महत्वपूर्ण परिचालन परिवर्तन लागू होंगे, तो भी जारी रहेगी या नहीं।

    एयरलाइन अधिकारियों ने कहा कि विस्तारा 12 नवंबर से अस्तित्व में नहीं रहेगी, लेकिन इसके विमान, मार्ग और क्रू कम से कम मार्च तक पहले की तरह ही काम करेंगे। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि विस्तारा के विमान अपने सभी मूल गंतव्यों पर कम से कम मार्च तक उड़ान भरेंगे। यह व्यवस्था मई तक भी बढ़ सकती है।

    एक अन्य अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया के पुराने नैरोबॉडी बेड़े का रेट्रोफिटिंग सितंबर से शुरू हुआ है और मई मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है। अधिकारी ने कहा, ‘विस्तारा के विमान या पोशाक में वास्तविक परिवर्तन 2025 की दूसरी तिमाही से शुरू हो सकता है।’

    Share:

    हेमंत सरकार पर बरसे PM मोदी, कहा- झारखंड में कम हो रही हिन्दू आबादी, रोटी-बेटी और माटी...

    Thu Oct 3 , 2024
    हजारीबाग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग (Hazaribagh) में परिवर्तन महारैली (Parivartan Maharally) को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren government) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि झारखंड में रोटी, बेटी और माटी बचाने की लड़ाई है, यहां लगातार हिंदू आबादी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved