• img-fluid

    कई विभागों के अफसरों का गांधीनगर से ब्रिलियंट तक दौरा

  • December 22, 2022

    • सुपर कॉरिडोर पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा और डिवाइडरों के काम तीन से चार दिन में पूरे करने की चेतावनी

    इंदौर। एयरपोर्ट क्षेत्र में सडक़ निर्माण और सौंदर्यीकरण के कार्यों को देखने के लिए आज सुबह कई विभागों के अधिकारियों की टीम गांधीनगर क्षेत्र में पहुंची और वहां से सुपर कॉरिडोर होते हुए ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर का दौरा किया। इस दौरान वहां चल रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में धीमी गति से काम पर कमिश्नर ने अफसरों को फटकार भी लगाई।

    नगर निगम और इन्दौर विकास प्राधकरण द्वारा प्रवासी सम्मेलन को लेकर कई हिस्सों में विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं। विमानतल क्षेत्र के हिस्सों को संवारने के साथ-साथ गांधीनगर और सुपर कॉरिडोर में भी कई कार्य चल रहे हैं। आज सुबह आईडीए के आला अधिकारियोंं के साथ-साथ नगर निगम आला अधिकारी और कुछ अन्य विभागों के अफसर सुबह गांधीनगर क्षेत्र में पहुंचे। सारे अधिकारियों के आने के बाद वहां से दौरा कार्यक्रम शुरू हुआ। गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर के बीच चल रहे कार्यों पर कमिश्नर प्रतिभा पाल ने अफसरो को जल्द से जल्द काम पूरे करने के निर्देश दिये और कहा कि यातायात की बाधा के कारण अगर दिन में कार्यों में दिक्कतें आ रही है तो रात में करें व कार्य समय पर पूरे किए जाए।


    इसके बाद सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में आकर्षक विद्युत साज सज्जा और ग्रीन बेल्ट के हिस्सों को ंसंवारने में देरी पर आला अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब किए और तीन से चार दिनों में कार्य पूरे करने की चेतावनी दी। इसके अलावा ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के आसपास के हिस्सों में काफी कार्य पूरे हो गए हैं, लेकिन अंतिम दौर के कार्य भी जल्द से जल्द पूरे करने को कह गया, ताकि वहां दिक्कतें नहीं आए। निगम अधिकारियों के मुताबिक शहर के कई हिस्सों में अधिकांश काम पूर्णता की ओर हैं। जहां कार्यों में देर हो रही है, वहां अतिरिक्त टीम लगाकर ठेकेदारों को काम पूरे करने को कहा जा रहा है, साथ ही सम्मेलन से संबंधित प्रोजेक्टों को पूरा करने के लिए अन्य प्रोजेक्टों के काम रोककर वहां के मजदूरों की टीम भी अलग-अलग क्षेत्रों में कल से लगा दी गई है, ताकि कार्य जल्द-जल्द से समयावधि में पूरे किए जा सके।

    Share:

    मिल क्षेत्र में फुटपाथों के कब्जे हटाने की बड़ी मुहिम चलेगी

    Thu Dec 22 , 2022
    मालवा मिल से जंजीरवाला चौराहा और पाटनीपुरा से अनूप टाकीज तक फुटपाथों और सडक़ के कब्जे हटाएंगे इंदौर। शहरभर में फुटपाथों और सडक़ों के कब्जे हटाने की मुहिम जारी है। अब मिल क्षेत्र में कार्रवाई को लेकर प्लानिंग चल रही है। दो टीमें मालवा मिल चौराहा और पाटनीपुरा से अनूप टाकीज और जंजीरवाला चौराहे तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved